लखनऊ, 14 अप्रैल . आईपीएल 2025 में लगातार हार से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आखिरकार जीत की राह पकड़ ली है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. चेन्नई ने यह जीत आखिरी ओवर में हासिल की, जिससे टीम का मनोबल फिर से ऊंचा हुआ.
सीएसके के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि टीम ने पहला मैच जीत के बाद लगातार पांच मुकाबले गंवाए थे. आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब चेन्नई को एक सीजन में लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, लखनऊ की यह सात मैचों में तीसरी हार रही.
लखनऊ द्वारा दिए गए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत धमाकेदार रही. शेख रसीद (27 रन) और रचिन रविंद्र (37 रन) ने पावरप्ले में तेजी से रन जुटाए. हालांकि, दोनों बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी (9 रन) और रविंद्र जडेजा (7 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके. विजय शंकर (9 रन) भी सस्ते में आउट हो गए.
विकेटों के गिरने के बावजूद शिवम दुबे (43 रन) ने एक छोर संभाले रखा और फिर महेंद्र सिंह धोनी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर मुकाबले का रुख पलट दिया. धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन ठोकते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. उनके इस तूफानी कैमियो ने दर्शकों में रोमांच भर दिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही. खलील अहमद ने मारक्रम को आउट कर झटका दिया, जबकि निकोलस पूरन भी जल्दी चलते बने. इसके बाद ऋषभ पंत (63 रन) और मिचेल मार्श (30 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की.
रविंद्र जडेजा की कसी हुई गेंदबाजी ने लखनऊ की रनगति पर लगाम कस दी. उन्होंने मार्श और फिर अच्छी लय में दिख रहे आयुष बदोनी (22 रन) को आउट कर दबाव बना दिया. अंत में पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत एलएसजी ने 20 ओवरों में 166/7 का स्कोर खड़ा किया.
सीएसके की जीत में गेंद और बल्ले दोनों से रविंद्र जडेजा चमके, जिन्होंने 2 विकेट लेने के अलावा फील्डिंग में भी कमाल किया. वहीं, धोनी ने ना सिर्फ मैदान पर चतुराई दिखाई, बल्कि बल्ले से टीम को संकट से निकालते हुए मैच विजेता पारी खेली.
इस जीत के बाद चेन्नई ने खुद को अंक तालिका में फिर से प्रतिस्पर्धी बना लिया है. वहीं लखनऊ को इस हार से बड़ा झटका लगा है, खासकर तब जब वह प्लेऑफ की रेस में मजबूत दिख रही थी.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
Samsung फैंस के लिए बुरी खबर! One UI 7 अपडेट का रोलआउट बग के कारण रुका
PM Ujjwala Yojana: Can Two Women from the Same Family Get Free LPG Cylinders? Know the Rules
नेपाली नववर्ष पर वीडियो संदेश जारी कर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र क्या हासिल करना चाहते हैं?
सर्दियों में प्रोटीन से भरपूर लड्डू: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बेहतरीन विकल्प
पाकिस्तानी महिला ने अपने पिता द्वारा की गई हैवानियत की कहानी साझा की