चंडीगढ़, 6 सितंबर . पंजाब में लगातार जारी बाढ़ की आफत की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं Union Minister शिवराज सिंह चौहान के पंजाब दौरे पर अब राजनीति शुरू हो गई है.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शिवराज सिंह चौहान के पंजाब दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के कृषि मंत्री के दौरे से उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई. वह पंजाब को दोष देकर चले गए हैं. वे आए थे, उन्हें किसानों के साथ खड़े होकर कुछ सबूत देना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं किया.
वहीं उन्होंने पंजाब के Chief Minister भगवंत मान द्वारा Prime Minister को पत्र लिखने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि न तो हमें पैसा मिला न ही हमें उस पत्र का जवाब मिला है. इससे पता चलता है कि भाजपा पंजाब और पंजाबी को नफरत की नजर से देखते हैं.
पंजाब और पंजाबी देश को प्यार करते हैं, लेकिन भाजपा का विराट रूप पंजाब के खिलाफ देखने को मिल रहा है. 60 हजार करोड़ का जो पंजाब का बकाया है, उसे जारी करें. अब तक इस आपदा से पंजाब में 43 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी Prime Minister की आंख में आंसू नहीं आया.
उन्होंने Prime Minister पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए अफगानिस्तान पहले है और पंजाब की कोई चिंता नहीं है. मानवता के लिए अफगानिस्तान को राहत भेजना सही है, लेकिन पंजाब का भी ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि Himachal Pradesh, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में इस तरह की बाढ़ नहीं आई है. भाजपा बहाना बनाना चाहती है कि मुआवजे का पैसा पंजाब को ना मिले. भाजपा मौतों पर राजनीति करती है.
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब के Chief Minister भगवंत मान हॉस्पिटल में एडमिट हैं.. हम मिलने गए थे, अभी उनकी हालत ठीक है. डॉक्टरों ने 2 से 3 दिन रेस्ट की सलाह दी है. इसके बाद Chief Minister खुद लोगों के बीच होंगे. उनकी पूरी टीम सरकार व प्रशासन काम में लगी है. भगवंत मान 2 से 3 दिन में खुद आकर कमान संभाल लेंगे.
–
सार्थक/जीकेटी
You may also like
2047 तक महाराष्ट्र को विकसित बनाने के सही राह पर… विजन डॉक्यूमेंट 2047 के प्रेजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा
17वें उपराष्ट्रपति के लिए मतदान आज, राधाकृष्णन-सुदर्शन के बीच है मुकाबला, वोटिंग से पहले एनडीए करेगा ऐसा
Rajasthan Tourism: रणथम्भौर सफारी की डिमांड हाई! 90 दिन के लिए बुकिंग फुल, जानें किस कोटे में बची हैं सीटें ?
सड़कें बनीं धरना-स्थल! झालावाड़ में किसान क्यों कर रहे हैं लगातार प्रदर्शन, क्या है उनकी मुख्य मांगें?
खाने से पहले` थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण