अमरावती, 6 अक्टूबर . आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के Chief Minister ए रेवंत रेड्डी ने India के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर हमले की निंदा की.
Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं India के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं और एक सभ्य एवं लोकतांत्रिक समाज में इनका कोई स्थान नहीं है. हमारी न्यायपालिका की गरिमा को बनाए रखना हमारे लोकतंत्र के कामकाज का मूल आधार है.”
तेलंगाना के Chief Minister ने भी हमले की निंदा की. सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, “देश के न्यायिक स्तंभ के सर्वोच्च पदाधिकारी पर हमला करने और उन्हें धमकाने के इस कायराना प्रयास की निंदा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. यह हमारे देश के इतिहास का एक काला दिन है. मैं सभी नागरिकों के साथ हमारे निडर मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने बहादुरी से घोषणा की कि वे ऐसे कायराना हमलों से न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे.”
आंध्र प्रदेश के उपChief Minister पवन कल्याण ने भी हमले की निंदा की. पवन कल्याण ने पोस्ट में लिखा, “मुख्य न्यायाधीश पर हमले का प्रयास बेहद परेशान करने वाला है और हम इस कृत्य की बिना शर्त निंदा करते हैं. सनातन ज्ञान व्यवहार (कानून का पालन) और संवैधानिक सम्मान को सर्वोपरि मानता है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे प्राचीन ग्रंथ सिखाते हैं कि न्याय प्रक्रिया से प्राप्त होता है, आवेश से नहीं. हम ऐसी किसी भी कार्रवाई का विरोध करते हैं जो कानून-व्यवस्था के लिए खड़े लाखों सनातनियों के संकल्प को शर्मसार करे. जनसेना मुख्य न्यायाधीश के पद की गरिमा के साथ पूरी तरह खड़ी है.”
पूर्व Chief Minister और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने भी इस हमले को अपमानजनक और बेहद परेशान करने वाला बताया. उन्होंने कहा, “India के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सर्वोच्च न्यायालय में हुआ यह अपमानजनक हमला बेहद परेशान करने वाला है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. यह न केवल एक व्यक्ति पर हमला है, बल्कि हमारी सर्वोच्च न्यायिक संस्था की गरिमा का भी अपमान है. हमें अपनी संस्थाओं की अखंडता को बनाए रखने के लिए एकजुट होना चाहिए, साथ ही परिपक्वता और जिम्मेदारी के साथ आचरण करना चाहिए.”
आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने भी हमले की निंदा की. लोकेश ने लिखा, “मुझे अभी-अभी India के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए शर्मनाक और कायराना हमले के बारे में पता चला. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. न्यायपालिका को डराने-धमकाने के ऐसे प्रयासों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है और इनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए.”
–
एकेएस/पीएसके
You may also like
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा
मेडिकेंट हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही से महिला की हुई मौत
दुष्कर्मी सौतेले बाप को आजीवन कारावास,20 हजार रुपए का अर्थदंड
मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित 10 ट्रेनों का हाेगा विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव