नई दिल्ली, 8 अप्रैल . परफॉर्मेंस के मामले में देश के अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने मंगलवार को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपए में अपने ब्लॉकबस्टर सी71 स्मार्टफोन की पहली बिक्री शुरू की.
6.88 इंच एचडी प्लस और 120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ वेट टच डिस्प्ले सपोर्ट और आंखों की सुरक्षा के लिए ट्रिपल टीयूवी से लैस पोको सी71 स्मार्टफोन के एक्सपीरियंस को पुनर्परिभाषित करता है.
इसमें 32 एमपी का डुअल कैमरा और 5,200 एमएएच की बैटरी है, कहने का मतलब है कि सब कुछ अविश्वसनीय कीमत पर मौजूद है.
पोको सी71 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,499 रुपए और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 7,499 रुपए है, जो फ्लैगशिप स्तर के फीचर को पहले से कहीं ज्यादा सुलभ बनाते हैं.
अब बड़ा सवाल यह है कि पोको सी71 ही क्यों?
तो, इसका जवाब है, पोको सी71 का डिस्प्ले अपने सेग्मेंट में सबसे बड़ा और स्मूद है – अल्ट्रा फ्लूइड स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए 6.88 इंच एचडी प्लस 120 हर्ट्ज डिस्प्ले.
यह फोन काफी स्लीक है और इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है. इसमें गोल्डन रिंग कैमरा डेको है. इसका विशेष स्पलिट ग्रिड डिजाइन इसे बोल्ड और आकर्षक बनाता है. स्मार्टफोन की मोटाई मात्र 8.26 एमएम है. यह तीन रंगों डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक में उपलब्ध है.
यह स्मार्टफोन ट्रिपल टीयूवी प्रमाणित है. इसमें ब्लू लाइट रिडक्शन, फ्लिकर फ्री डिस्प्ले और लो मोशन ब्लर हैं, जो इसके स्क्रीन एक्सपीरियंस को सबसे सुरक्षित बनाते हैं.
निर्बाध मल्टीटास्किंग और पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 12 जीबी डायनेमिक रैम (6 जीबी प्लस 6 जीबी वर्चुअल) और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
15 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200 एमएएच बैटरी यह सुनिश्चित करती है कि यूजर पूरे दिन इसका इस्तेमाल कर सकें.
32 एमपी के डुअल कैमरे में एडवांस्ड फोटोग्राफी फीचर, फिल्म फिल्टर और नाइट मोड भी हैं.
फ्यूचर-रेडी एक्सपीरियंस के लिए यूजर को दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्यूरिटी अपडेट भी मिलेंगे.
पोको सी71 को उन युवा, डायनेमिक यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो ट्रेंडी के साथ फंक्शनल डिवाइस की तलाश में हैं.
फर्स्ट सेल ऑफर बिल्कुल मिस न करें, जो सिर्फ फ्लिपकार्ट पर लाइव है. समाप्त होने से पहले इसका लाभ उठा लें.
–
एकेजे/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Poco C75 5G : 8000 रुपये से कम में 5G फोन Poco C75 5G पर फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर
वक़्फ़ क़ानून पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कुछ प्रावधानों पर जारी हो सकता है स्टे ऑर्डर
IPL के बीच में चला BCCI का चाबुक, BGT में खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ को निकाला
भाजपा नेता पर फायरिंग की घटना, राजनीतिक साजिश का आरोप
OPS Scheme: 19 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिर से लागू होगी पुरानी पेंशन योजना