अगली ख़बर
Newszop

लोक आस्था का महापर्व : खरना के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Send Push

New Delhi, 26 अक्टूबर . लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत Saturday से हो चुकी है और Sunday को दूसरे दिन खरना मनाया जा रहा है. इस मौके पर India के Prime Minister Narendra Modi ने social media के माध्यम से देशवासियों को खरना की शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नोट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने दिनेश लाल यादव का छठ गीत ‘सुख लेके उगिह दुख लेके डुबिह’ भी शेयर किया.

नोट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आप सभी को महापर्व छठ खरना पूजा की असीम शुभकामनाएं. सभी व्रतियों को सादर नमन! श्रद्धा और संयम के प्रतीक इस पावन अवसर पर गुड़ से तैयार खीर के साथ ही सात्विक प्रसाद ग्रहण करने की परंपरा रही है. मेरी कामना है कि इस अनुष्ठान पर छठी मइया हर किसी को अपना आशीर्वाद दें.”

गीत ‘सुख लेके उगिह दुख लेके डुबिह’ को दिनेश लाल यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जबकि इसके बोल अवधेश कुमार सिंह विमल बवारा ने लिखे हैं और संगीत अनिल अनमोल शर्मा ने दिया है. यह गीत छठ पूजा की भक्ति और भावना को दर्शाता है.

बता दें, छठ पूजा का पहला दिन Saturday को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया था. व्रतियों ने गंगाजल से स्नान कर अरवा चावल, चना दाल, लौकी की सब्जी और आंवले की चटनी का प्रसाद ग्रहण किया.

खरना के दिन व्रती पूरे दिन बिना अन्न-जल के उपवास रखती हैं और शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर और रोटी बनाकर छठी मइया को प्रसाद के तौर पर अर्पित की जाती है. पूजा के बाद व्रती उसे ही प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं और कठिन निर्जला व्रत करती हैं. खरना का प्रसाद व्रतियों का अंतिम सात्विक भोजन होता है, जो मन और शरीर को तपस्या के लिए तैयार करता है.

धार्मिक मान्यता है कि खरना से लेकर पारण तक व्रतियों पर छठी मैया की विशेष कृपा बरसती है.

एनएस/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें