New Delhi, 22 सितंबर . GST सुधारों से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है. इससे कई जरूरी और गैर-जरूरी उत्पादों के दाम कम हो गए हैं. इसमें फूड, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, पर्सनल केयर और अन्य घरेलू उत्पाद शामिल हैं.
साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, हेयर ऑयल, टूथ पाउडर जैसी हर घर की रोजमर्रा की जरूरतों पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 5 प्रतिशत GST लगेगा, जिससे मध्यम वर्गीय परिवार के लिए चीजें सस्ती हो जाएंगी. इससे 5,000 रुपए के किराना बिल पर 500 रुपए की बचत हो सकती है.
खाद्य वस्तुओं पर GST घटकर 5 प्रतिशत या शून्य हो जाने से किराने के सामान और खाद्य वस्तुओं पर प्रति माह लगभग 8,000-10,000 रुपए खर्च करने वाला एक मध्यम वर्गीय परिवार प्रति माह लगभग 800-1,000 रुपए की बचत करेगा, जो कि सालाना आधार पर 10,000 रुपए से अधिक है.
पनीर, रोटी, पैक्ड पराठे और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर अब GST शून्य हो गई है, जबकि मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बिस्कुट और अचार को 18 या 12 प्रतिशत के स्लैब से हटाकर 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है.
Government की ओर से कई शैक्षणिक उत्पादों पर टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया गया है. इससे शिक्षा से जुड़े उत्पाद पहले के मुकाबले अधिक किफायती हो जाएंगे.
नई GST दरों से 1,000 रुपए की लागत वाली स्कूल किट (नोटबुक, पेंसिल, क्रेयॉन) अब 850 रुपए की हो गई है.
इसके अतिरिक्त, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं, डायग्नोस्टिक किट, प्रयोगशाला उपकरणों और चिकित्सा आपूर्ति पर GST 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.
कैंसर की दवाओं को अब GST से मुक्त कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि 10,000 रुपए प्रति माह की लागत वाली दवा 500-1,200 रुपए सस्ती हो जाएगी.
एक टीवी, जिसकी कीमत पहले 40,000 रुपए थी, अब 4,000 रुपए सस्ती हो जाएगी. इसी प्रकार, 60,000 रुपए प्रति यूनिट की लागत वाले सोलर हीटर 7,000 रुपए सस्ते हो जाएंगे और 35,000 रुपए का एयर कंडीशनर 3,500 रुपए सस्ता हो जाएगा.
GST युक्तिकरण से कृषि उपकरणों पर कर कम होने से किसानों को भी राहत मिलेगी. कारीगरों और उद्यमियों को भी लाभ होगा.
–
एबीएस/
You may also like
'वो गोद से बच्चे को खींच ले गया', बहराइच के गांवों में भेड़ियों का ख़ौफ़- ग्राउंड रिपोर्ट
एक बार फिर साथ आए कार्तिक आर्यन और लव रंजन
फाइनल से पहले माइक हेसन ने भारत को दी खुली चुनौती, कहा “2017 से चली आ रही…
Skullcandy Uproar: लॉन्च हुए 2499 रुपए वाले नए ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर बैटरी चलेगी 46 घंटे!
सुंदरपुर में 14 वर्षीय छात्रा सुमन प्रिया की पंखे से लटककर आत्महत्या, अवसाद के चलते हुई घटना