Patna, 30 अक्टूबर . केंद्रीय जीतन राम मांझी ने पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने लालू यादव को धृतराष्ट्र बताते हुए कहा कि राजद में परिवारवाद हावी है, इसलिए वे अपने बेटे को युवराज बनाना चाहते हैं.
मांझी ने कहा कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को सीएम पद का चेहरा घोषित किया जाता, तो शायद परिस्थितियां कुछ और होतीं.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छठ पूजा को लेकर दिए बयान पर मांझी ने कहा कि राहुल गांधी बचकाना व्यवहार कर रहे हैं. उनमें कोई गंभीरता नहीं है. पहले भी सब यही कहते थे, लेकिन मैं विश्वास नहीं करता था. अब पूरा विश्वास है कि वर्तमान राजनीति में कोई इतना बचकाना व्यवहार नहीं करता. छठ पूजा का अनादर करने से न केवल त्योहार, बल्कि उनके अपने पूर्वज भी अपमानित होते हैं.
पार्टी के प्रत्याशी पर हुए हमले को लेकर मांझी ने कहा कि वे टेकारी जा रहे हैं और प्रत्याशी से मिलेंगे. वे सुनिश्चित करेंगे कि Government ने क्या कार्रवाई की है. उन्होंने दावा किया है कि विरोधी लोग गुंडई पर उतर आए हैं. वे समझ गए हैं कि वे चुनाव जीतने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं से शराफत की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. इसके पीछे हमारे उम्मीदवार की हत्या करने की साजिश है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. हम स्थानीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे. कुछ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी के नुक्कड़ सभा वाले बयान पर मांझी ने कहा कि चुनाव में नुक्कड़ सभा करना गरिमा के खिलाफ नहीं है. अमित शाह और पीएम मोदी सभाएं करेंगे. जब तक गांव-गांव के विकास को नहीं समझेंगे, तो विकास की परिभाषा कैसे गढ़ी जाएगी? सही जानकारी देना गलत नहीं है. राजद के लोग भ्रामक बातें कर रहे हैं. इसलिए, एनडीए की Lok Sabha चुनाव में जितनी सीटें आनी चाहिए थीं, उतनी नहीं आईं. इस बार भी भ्रम फैलाने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि पीएम मोदी और अमित शाह बिहार का दौरा कर रहे हैं, वे लगातार बिहार आ रहे हैं. बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की Government बनेगी.
दिल्ली में पीएम और बिहार में सीएम की वैकेंसी खाली नहीं होने वाले अमित शाह के बयान पर मांझी ने कहा, “अच्छी बात है कि उन्होंने कहा. नीतीश कुमार हमारे सीएम का चेहरा हैं. भाजपा के अन्य नेता भी यही कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ही चेहरा हैं.”
तेजस्वी यादव के भविष्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी अभी सीएम बनने लायक नहीं हैं. इन्हें लोकतंत्र की किताब पढ़नी चाहिए. झूठ की बातों से कुछ नहीं होता. पोस्टर लगाने से कोई जननायक नहीं बन जाता.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

Mumbai Powai Hostage: 2 करोड़ खर्च, रोहित की सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल, फिर पड़ा दौरा, बच्चों को बंधक बनाने की असली वजह क्या है?

गोपाष्टमी पर्व: प्रकाश सेठ ने कहा- गौ सेवा एक परम सेवा है, गायों के प्रति दिखा प्रेम

हर घर में मौजूद तीन अदृश्य शक्ति स्तंभ, जो हैं सुख-समृद्धि की असली नींव

Smriti Mandhana Wedding: इस दिन इंदौर की बहू बनेगी टीम इंडिया की धुरंधर, स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के सात फेरों की तारीख तय!

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक लाख की इनामी महिला सहित 3 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण




