Patna, 8 नवंबर . आंध्र प्रदेश Government में मंत्री नारा लोकेश ने Saturday को कहा कि Prime Minister मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को जमीन पर उतारने की दिशा में बिहार का अमूल्य योगदान है. इस योगदान को नकारा नहीं जा सकता है.
लिहाजा विकसित India के संकल्प को जमीन पर उतारने की दिशा में बिहार अपनी तरफ से अमूल्य योगदान दे सके, इसके लिए राज्य में डबल इंजन की Government का होना अनिवार्य है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं एक भारतीय होने के नाते आप लोगों के बीच यहां पर मौजूद हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में एक बार फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. प्रदेश में Political स्थिति पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है.
मैं Prime Minister Narendra Modi की करिश्माई अगुवाई पर भरोसा करता हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि Prime Minister की अगुवाई में राष्ट्र में विकास से संबंधित कार्य तेज गति से होंगे. इस गति को दुनिया की कोई भी ताकत शिथिल नहीं कर पाएगी.
मंत्री ने कहा कि इसी तरह से अगर बिहार में नीतीश कुमार Chief Minister की कुर्सी पर विराजमान रहेंगे तो निश्चित तौर पर प्रदेश में विकास की गति तेज होगी. प्रदेश के लोगों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी. किसी के भी हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आंध्र प्रदेश में डबल इंजन की Government है और इसी का नतीजा है कि हम लोग नित दिन विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. आज की तारीख में हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. ठीक उसी प्रकार से हम चाहेंगे कि बिहार में भी यही मैजिक देखने को मिले. बिहार में भी इसी तरह से विकास की गति तेज हो. यही हमारी ख्वाहिश है और हमें पूरा विश्वास है कि ये पूरी होगी.
मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश में हमने 94 सीटें जीतीं. मुझे पूरा विश्वास है कि वही मैजिक हमें आगामी दिनों में बिहार में देखने को मिलेगा. मुझे भरोसा है कि बिहार की जनता Prime Minister मोदी के साथ है और आगामी दिनों में हमें यहां पर बड़े सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव तो खेसारी से मनोज तिवारी की मुलाकात, देख तमाशा पॉलिटिक्स का!

आज भगवान् सूर्य की कृपा से इन राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगी बड़ी सफलता, जाने आज किसे लेन-देन में बरतनी होगी सावधानी

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की बातचीत नाकाम, तालिबान सरकार ने दी ये चेतावनी

Success Story: 5 करोड़ की नौकरी को मारी लात, स्टैनफोर्ड का पीएचडी ऑफर भी छोड़ा, अब ऐसा किया काम कि हिल गई दुनिया

Weekend Ka Vaar Promo: तान्या और फरहाना पर निकला घरवालों का गुस्सा, डबल एविक्शन से उड़े होश, गौरव भी शॉक में




