गुवाहाटी, 23 अक्टूबर . असम में कोकराझार और सलाकाटी स्टेशनों के बीच Thursday को रेलवे ट्रैक पर हुए एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं, जिसे कुछ समय बाद फिर शुरू किया गया.
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना Thursday तड़के हुई है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, कोकराझार रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर पूर्व की दिशा में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हुआ, जिससे ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा. विस्फोट इतना तेज था कि अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी.
रेलवे अधिकारियों ने तत्काल रेल सेवाओं को रोक दिया था. कई ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर रोक दी गई थीं. इसके चलते सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
विस्फोट की खबर फैलते ही यात्रियों में दहशत फैल गई, जबकि आपातकालीन घोषणाओं में यात्रियों को शांत रहने और आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई.
विस्फोट की सूचना मिलते ही तत्काल रेलवे विभाग, सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक इकाइयों की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. घटनास्थल की घेराबंदी कर विशेषज्ञ ने ट्रैक पर हुए गड्ढे की जांच की और वहां से फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए. बिना देर किए पटरियों की मरम्मत का काम शुरू हुआ.
वरिष्ठ Police और रेलवे अधिकारियों ने मरम्मत कार्य का जायजा लेने के लिए इलाके में पहुंच गए हैं.
हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन विस्फोट के कारण व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
कोकराझार और आसपास के जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख रेलवे मार्गों पर गश्त भी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसी अपराधियों और विस्फोट के पीछे का इरादा पता लगाने में जुटी हुई है.
एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने कहा, “रेलवे पटरी पर एक विस्फोट हुआ, जिससे रेल सेवा बाधित हुई. विस्फोट के कारण कम से कम एक मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई. पटरी की मरम्मत कर दी गई है और मार्ग पर रेल सेवा फिर से शुरू हो गई है. हमने इस घटना के पीछे के विवरण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.”
–
एसएके/वीसी
You may also like

Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें` हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम

डोपिंग में फंसी मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक रूथ चेप्नगेटिच, तीन साल के लिए बैन

धमतरी : अन्नकूट खिचड़ी प्रसादी ग्रहण करने जगदीश मंदिर में भक्तों का लगा रहा तांता

Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट ने` सुनाया बड़ा फैसला

इन 3 फिल्मों से बना अल्लू अर्जुन का करियर नहीं तो` आज होती भिखारियों से भी बुरी हालत




