तेहरान, 22 अक्टूबर . ईरान के President मसूद पेजेशकियन ने इराक के साथ सभी क्षेत्रों में संबंध को बेहतर बनाने और विस्तार करने का आह्वान किया. ईरानी President कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, Tuesday को तेहरान में इराकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कासिम अल-अराजी और ईरान के President मसूद पेजेशकियन के बीच बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान President पेजेशकियन ने इराक के साथ द्विपक्षीय संबंधों को “उत्कृष्ट” बताया और कहा कि घनिष्ठ सहयोग दोनों देशों और मुस्लिम जगत के बीच सुरक्षा, आर्थिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत कर सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि नियमित राजनयिक आदान-प्रदान आपसी समझ को बढ़ावा दे सकता है और क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर एक समन्वित दृष्टिकोण बनाने में मदद कर सकता है.
इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अल-अराजी ने कहा कि इराक की सुरक्षा ईरान की सुरक्षा से गहराई से जुड़ी हुई है. ईरान की ओर से जारी बयान के अनुसार, इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने 2023 के द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते के प्रति बगदाद की प्रतिबद्धता स्पष्ट की. इसके साथ ही उन्होंने इराक की सीमा से ईरान की ओर आने वाले किसी भी खतरे को रोकने का वादा किया.
बता दें, अल-अराजी Monday को वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए तेहरान पहुंचे. इस बातचीत में सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारीजानी, संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ और आईआरजीसी के मुख्य कमांडर मोहम्मद पाकपुर शामिल थे.
इससे पहले अगस्त 2025 में, इराक और ईरान ने दोनों देशों की साझा सीमाओं पर सुरक्षा समन्वय हेतु एक संयुक्त सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
इराक के Prime Minister के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारीजानी और इराकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कासिम अल-अराजी ने हस्ताक्षर किए.
–
केके/एएस
You may also like
सरोजिनी नगर से शुरू हुई थी छठ यात्रा
'लव जिहाद-बहुविवाह' के खिलाफ अगले सत्र में विधेयक लाने की योजना बना रही असम सरकार, हिमंत बिस्वा सरमा का ऐलान
शेयर बाज़ार में ट्रेड डील की उम्मीदों से नई तेज़ी, निफ्टी ने महीनों बाद 26000 का लेवल पार किया, सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई के करीब
Jubilee Hills By Election: क्या भाईजान ने जुबली हिल्स में पक्की कर दी कांग्रेस की जीत, या अभी उलटफेर बाकी?
दो दिन से भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन` कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले