ज्योति मल्होत्रा मामले में नया मोड़ आया है, जिसमें एनआईए (NIA) उसे पहलगाम ले जाने की संभावना पर जांच कर रही है। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से जांच एजेंसियों ने पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया है। एनआईए ज्योति के पहलगाम जाने और उसके बाद पाकिस्तान दौरे को लेकर सख्त सवाल-जवाब कर रही है, जबकि अन्य जांच एजेंसियां भी अपनी अलग-अलग तहकीकात कर रही हैं।
पूछताछ के दौरान सामने आया है कि मार्च में यानी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले ज्योति ने पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रही। हालांकि, अभी तक मोबाइल और लैपटॉप के डेटा की रिपोर्ट जांच एजेंसियों के पास नहीं आई है, लेकिन कई ठोस साक्ष्य भी हाथ लगे हैं। आरोपित को आगामी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से नियमित बातचीत होती रही है। पूछताछ में वह बार-बार यह कहती रही है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को कोई संवेदनशील या संदिग्ध जानकारी नहीं दी है। जांच एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं।
एनआईए की मंशा है कि ज्योति को पहलगाम ले जाकर उस समय वहां हुए आतंकी हमले से जुड़े तथ्यों की जांच की जाए। फिलहाल, ज्योति से हिसार में ही पूछताछ चल रही है। उसके रिमांड खत्म होने के बाद उसे फिर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस या जांच एजेंसियां उसे फिर से रिमांड पर ले सकती हैं।
You may also like
भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक और अधिकारी को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित किया
आईपीएल तूफान के बीच इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए योद्धा की तरह तैयार गिल, लाल गेंद से किया अभ्यास
छत्तीसगढ़: शीर्ष माओवादी नेता बसवराजू की मौत, क्या अंतिम चरण में है नक्सलवाद?
UPI में महत्वपूर्ण बदलाव: नवंबर 2024 से नए फीचर्स और सुविधाएं
पहलगाम हमला सुरक्षा की बड़ी नाकामी, गृह मंत्री जिम्मेदारी स्वीकार करें: कांग्रेस