Next Story
Newszop

'डूंगरी बांध किसी भी सूरत में बनने नहीं दिया जाएगा, सरकार को सीधी चुनौती दें' – नरेश मीणा

Send Push

सवाई माधोपुर। युवा नेता नरेश मीणा ने बुधवार को सवाई माधोपुर जिले के बड़ागांव और भाड़ोती गांव में दौरा कर डूंगरी बांध को लेकर बड़ा ऐलान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बांध का विरोध कर रहे लोगों ने भी उनसे अपनी समस्याएं साझा कीं।

नरेश मीणा ने ग्रामीणों से कहा कि यदि सरकार डूंगरी बांध बनाना चाहती है और आप इसका विरोध कर रहे हैं तो वे हर बार आपके साथ खड़े होंगे। उन्होंने साफ कहा, “अगर आप लोग बुलाओगे तो जरूर आऊंगा। सरकार डूंगरी बांध बनाना चाहती है, लेकिन आप ऐसा नहीं चाहते। दोनों पार्टियों के नेताओं से मिलने के बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो मुझे बुलाना।”


उन्होंने यहां तक कह दिया कि डूंगरी बांध के विरोध में यदि उन्हें पुलिस की गोली भी खानी पड़े तो वे इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “किसी भी सूरत में डूंगरी बांध के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगने देंगे।”

नरेश मीणा बुधवार रात बनोटा गांव भी पहुंचे जहां उन्होंने रामदेव जी महाराज के मेले के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “भाजपा के राज में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।”

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित डूंगरी बांध को लेकर नरेश मीणा ने लोगों से 21 सितंबर को चकेरी गांव में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत से सरकार को सीधी चुनौती दी जाएगी।



गौरतलब है कि नरेश मीणा इससे पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं। राजस्थान उपचुनाव के मतदान के दौरान देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वे सुर्खियों में आए थे। हाल ही में वे 40 दिन की जेल से रिहा हुए और अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र बताया।

Loving Newspoint? Download the app now