प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने न्यूयॉर्क में होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें अधिवेशन में हिस्सा नहीं लेंगे। सरकार ने निर्णय लिया है कि उनकी जगह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और वहां भाषण देंगे। 24 जुलाई को यह जानकारी आई थी कि भारत ने 26 सितंबर को पीएम मोदी के संबोधन के लिए एक विशेष स्लॉट सुरक्षित किया है। हालांकि, यह पहला अवसर नहीं है जब पीएम की जगह विदेश मंत्री महासभा को संबोधित करेंगे। पहले भी कई बार सूची में प्रधानमंत्री का नाम दर्ज रहा, लेकिन अंतिम समय पर विदेश मंत्री ने मंच संभाला है।
क्यों रद्द हुई मोदी की यात्रा?
विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा तभी संभव था, यदि भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता में कोई ठोस प्रगति दिखाई देती। मौजूदा हालात को देखते हुए यह संभावना लगभग न के बराबर थी। इसीलिए पीएम ने अपनी यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया।
अमेरिका-भारत रिश्तों में तनाव
दरअसल, दोनों देशों के बीच मतभेद डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति से और गहरे हो गए हैं। रूस से कच्चा तेल रियायती दरों पर खरीदने को लेकर अमेरिका ने भारत पर 25% तक का टैरिफ लगाया है। इससे पहले भी इसी स्तर का शुल्क लागू किया गया था। नतीजतन, अब भारत को अमेरिका में अपना सामान निर्यात करने के लिए लगभग 50% टैक्स चुकाना पड़ रहा है। यह परिस्थिति दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर नकारात्मक असर डाल रही है।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी दिखेगी जयशंकर की भूमिका
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अलावा विदेश मंत्री जयशंकर अगले सप्ताह ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की मेज़बानी में होने वाले ‘ब्रिक्स’ समूह के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
इस बैठक का मुख्य एजेंडा ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीतियों से उपजे तनाव पर साझा रणनीति तैयार करना है। ब्राजील इस समय ‘ब्रिक्स’ का अध्यक्ष है और इस समूह में भारत, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश भी शामिल हैं।
You may also like
उत्तराखंड: हाथी का बच्चा मालन नदी में बहा, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में किया गया रेस्क्यू
पंजाब में बाढ़ से 43 मौत, मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले- 'पीएम के लिए अफगानिस्तान पहले, पंजाब नहीं'
श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार विजेताओं को गुजरात एसटी निगम की बसों में फ्री यात्रा का मिलेगा लाभ
'कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए' हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ विवाद पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना
बाढ़ और कीचड़ में फंसी मंत्री की गाड़ी, एक छात्र के दिए आइडिया से पहुंचे कार्यक्रम स्थल, विधायक को जमकर करनी पड़ी मेहनत