पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत को लेकर तीखी और खोखली धमकी दी है। हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई बांध बनाता है, तो पाकिस्तान उस पर हमला करेगा। आसिफ ने कहा कि आक्रामकता सिर्फ हथियारों और गोलियों से नहीं होती, बल्कि पानी को रोकना भी हमले के बराबर है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इस घटना ने दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों को और अधिक बिगाड़ दिया है।
सिंधु जल संधि पर फिर खड़ा हुआ सवाल
1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुए सिंधु जल संधि (IWT) को अब तक का सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय जल समझौता माना जाता है। इसके तहत भारत को रावी, व्यास और सतलुज नदियों का, जबकि पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का अधिकार प्राप्त है। भारत को पश्चिमी नदियों पर सीमित मात्रा में बिजली परियोजनाएं व निर्माण कार्य की अनुमति है।
भारत का तीखा जवाब, वीजा रद्द और बॉर्डर बंद
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई तेज कर दी। भारत ने न केवल IWT को रद्द करने की संभावनाओं की बात की, बल्कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए और वाघा-अटारी बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।
बौखलाए आसिफ ने लगाए भारत पर आरोप
ख्वाजा आसिफ का दावा है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वह समर्थन नहीं मिल रहा जिसकी उसे उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि भारत अपने आरोपों को साबित नहीं कर पा रहा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इन दावों को खारिज कर दिया है। उनका आरोप है कि भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता—हालांकि यदि युद्ध थोपने की कोशिश हुई, तो पाकिस्तान जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान, सिंधु जल संधि को लेकर जल्द ही विश्व बैंक से संपर्क करेगा।
You may also like
एक मिनट में रुक जाएगा बहता खून, बस करना होगा इन 3 में से कोई एक उपाय• 〥
गोवा: शिरगांव भगदड़ मामले में एफआईआर दर्ज, जांच के लिए विशेष टीम का गठन
आईपीएल 2025 : रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने चेन्नई को 2 रन से हराया, प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाया
ट्रांसजेंडर क्रिकेटर पर लगा आजीवन प्रतिबंध, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का निर्णय
इस तरह लहसुन खाओगे तो मरते दम तक बीमार नहीं पड़ोगे• 〥