नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों की सांसें थमने लगी हैं। बीते कई दिनों से शहर की हवा बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है और प्रदूषण का स्तर सामान्य सीमा से काफी ऊपर जा चुका है।
मंगलवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 304 दर्ज किया गया, जिससे यह देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर बन गया। वहीं ग्रेटर नोएडा का AQI 262 दर्ज हुआ, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। देशभर में पहले स्थान पर तुथकुंडी, दूसरे पर रोहतक, तीसरे पर गाजियाबाद और चौथे स्थान पर सिवान रहा।
सबसे ज्यादा प्रदूषण सेक्टर-125 में दर्ज
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, नोएडा के चार प्रमुख मॉनिटरिंग स्टेशनों में से सेक्टर-125 का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक 351 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। इसके अलावा, सेक्टर-62 में 282, सेक्टर-1 में 288, और सेक्टर-116 में 321 AQI दर्ज किया गया।
दीपावली के बाद फिर बढ़ा प्रदूषण
दीपावली के बाद से ही हवा की गुणवत्ता बिगड़नी शुरू हो गई थी। 20 अक्टूबर को दीपावली के दिन नोएडा का AQI 320 और ग्रेटर नोएडा का 282 दर्ज हुआ था। हालांकि 31 अक्टूबर को इसमें सुधार देखा गया और AQI क्रमशः 163 और 116 तक गिरा। लेकिन 1 नवंबर से प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने लगा, जो अब चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है।
तिथि - नोएडा का स्तर -ग्रेटर नोएडा का स्तर
04 नवंबर -304- 262
03 नवंबर - 312 -300
02 नवंबर -348 -340
01 नवंबर -292- 265
स्वास्थ्य पर बढ़ता असर
लगातार बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, ओपीडी में रोज़ाना 40 से 60 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ, खांसी, आंखों में जलन, गले में खराश, सीने में दर्द और दम घुटने जैसी शिकायतें हैं।
डॉ. शोएब (एक्सपर्ट, जिला अस्पताल) ने कहा, “ओपीडी में इन दिनों सांस और गले की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, खासकर युवा, ऑफिस जाने वाले और कॉलेज छात्र इससे ज्यादा प्रभावित हैं। हम सलाह देते हैं कि लोग मास्क जरूर पहनें, बुजुर्ग और बच्चे खास ध्यान रखें, और प्रदूषण कम करने में योगदान दें।”
प्रशासन ने जताई उम्मीद
रीतेश सिंह, क्षेत्राधिकारी (UPPCB) ने कहा, “प्रयासों का असर दिखने लगा है और पहले की तुलना में कुछ सुधार भी हुआ है। विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति बेहतर होगी।”
You may also like

BLO को कलेक्टर ने दिखा दी पावर, ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे साहब, 'SIR' को लेकर भोपाल में पहली बड़ी कार्रवाई

7000mAh बैटरी वाला मोटोरोला g67 POWER लॉन्च, 15 हजार से कम में खरीदने का मौका

Box Office पर 15वें दिन 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' में कांटे की टक्कर, जानिए 'कांतारा चैप्टर 1' का हाल

कुनिका सदानंद ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की उम्र पर किया कटाक्ष, कहा- मेरे और मेरे बेटे जितना इनके बीच ऐज गैप

शारदा सिन्हा: लोक संस्कृति की स्वरकोकिला, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने 'छठी मईया की बेटी' कहा





