लाइव हिंदी खबर :- हेल्थ कार्नर :- अगर आप के सिर में तेज दर्द हो रहा हैं तो आप इन घरेलू उपायों करके जल्द ही आराम पा सकते हैं।
1 . तेज़ पत्ती की काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक लाभ होता है।
2 . नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सौंठ पावडर का लेप बनाकर उसे सर पर लेप करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा।
3 . सफ़ेद चन्दन पावडर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से भी फायेदा होगा।
4 . सूती कपडा पानी में भिगोकर माथे पर रखने से भी आराम मिलता है।
5 . लहसुन पानी में पीसकर उसका लेप भी सर दर्द में आरामदायक होता है।
6 . लाल तुलसी के पत्तों को कुचल कर उसका रस दिन में माथे पर 2, 3 बार लगाने से भी दर्द में राहत देगा।
7 . चावल धुले पानी में जायेफल घिसकर उसका लेप लगाने से भी सर दर्द में आराम देगा।
8 . हरा धनिया कुचलकर उसका लेप लगाने से भी बहुत आराम मिलेगा।
9 . सूती कपडे को सिरके में भिगोकर माथे पर रखने से भी दर्द में राहत मिलेगी।
You may also like
धोनी से मिलते वक्त संजीव गोयनका के साथ ये महिला कौन? लखनऊ के मालिक के साथ खास कनेक्शन
बिजली का बिल छोड़ लोग गायब! जानिए उत्तराखंड में कैसे हुआ ₹415 करोड़ का खेल
कैंसर से लेकर इन बीमारियों से बचाता है “चंदन का तेल”, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल•
IPL 2025: ललित मोदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस बार आरसीबी जीत सकती है खिताब
Hajj 2025 : सऊदी अरब ने मान ली भारत सरकार की बात, 10,000 भारतीयों को मिलेगा हज वीजा