लाइव हिंदी खबर :- सोमवार 29 सितंबर को इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा में सीज फायर पर सहमति जता दी है, नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। ट्रम्प ने सीजफायर के लिए 20 पॉइंट का एक प्लान तैयार किया है। ट्रंप ने कहा कि अगर हमास उनके इस प्लान को नहीं मानता है, तो इजरायल के पास उसे खत्म करने का पूरा अधिकार है।
अमेरिका इसमें साथ देगा। वही नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में एक शांतिपूर्ण प्रशासन होगा, हमास के सभी हथियार हटाए जाएंगे और गाजा से इसराइल धीरे-धीरे पीछे हटेगा। नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह काम आसानी से या मुश्किल तरीके से होगा, लेकिन इसे पूरा जरूर किया जाएगा।
नेतन्याहू ने आगे कहा कि हमास अगर इस प्लान को नहीं मानेगा, तो इसराइल खुद यह काम पूरा करेगा। इधर हमास ने हथियार डालने से इनकार कर दिया है और कहा है कि हमें प्लान का औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है, वहीं फिलिस्तीनी सरकार ने ट्रंप के प्लान का स्वागत किया है।
ट्रम्प के सीजफायर के 20 पॉइंट निम्न प्रकार हैं-
ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके इस प्लान का मकसद गाजा में युद्ध रोकना, सभी बंधकों को छुडवाना और गाजा में प्रशासन चलाने के लिए अस्थायी बोर्ड बनाने का प्रस्ताव है।
बताया जा रहा है कि इस बोर्ड की अध्यक्षता ट्रंप करेंगे। इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे।
1- एक युद्ध को तुरंत रोकना- इसराइल और हमास के बीच सहमति बनी, तो गाजा में युद्ध तुरंत खत्म होगा।
2- इसराइल पीछे हटेगा – सहमति से इसराइल अपनी सेना को धीरे-धीरे गाजा से निकाल लेगा।
3- बंधकों को छोड़ना- हमास 72 घंटे में सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। जिनमें जिंदा और मृत दोनों होंगे।
4- कैदियों की रिहाई – युद्ध खत्म होने पर इजरायल गाजा के उम्रकैद की सजा काट रहे 250 लोगों और अन्य 1700 कैदियों को छोड़ देगा।
5- शवों का आदान-प्रदान – हर एक मृत इजरायली कैदी के बदले 15 मृत फिलिस्तीनी कैदियों के शव लौटाये जाएंगे।
6- गाजा को आतंक मुक्त बनाना – गाजा से हमास के सारे ठिकाने और हथियार हटाए जाएंगे।
7- हमास प्रशासन में शामिल नहीं होगा- हमास और अन्य लडाके गाजा की सरकार में हिस्सा नहीं लेंगे।
8- अंतरिम प्रशासन समिति – गाजा के लिए एक अस्थायी तकनीकी समिति बनाई जाएगी। जिसमें योग्य लोग होंगे।
9- शांति बोर्ड बनेगा- इस बोर्ड की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे। इसमें टोनी ब्लेयर और अन्य देशों के नेता शामिल होंगे।
10- पुनर्निर्माण योजना- यह बोर्ड गाजा के विकास और सुधार की योजना बनाएगा। उसका खर्च उठाएगा।
11- मानव सहायता- गाजा को तुरंत पर्याप्त मदद दी जाएगी।
12- विशेष व्यापार क्षेत्र- गाजा में खास व्यापारिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। जिससे रोजगार बढ़ेगा।
13- लोगों की आजादी- किसी को गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, जो चाहे जा सकता है और लौट सकता है।
14- सुरक्षा के लिए फोर्सस – एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षाबल गाजा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेगा।
15- पुलिस की ट्रेनिंग- सुरक्षाबल गाजा पुलिस को ट्रेनिंग देंगे और मदद करेंगे।
16- सीमा सुरक्षा- इसराइल और मिश्र की सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत होगी।
17- लड़ाई बंद – युद्ध खत्म होने तक हवाई हमले और गोलाबारी रोकी जाएगी।
18- मानवाधिकार सुनिश्चित- अंतरराष्ट्रीय संगठन गाजा में मदद और सुरक्षा की निगरानी करेंगे।
19- शांति बातचीत – इसराइल और फिलीस्तीन के बीच शांति के लिए बातचीत शुरू होगी।
20- भविष्य की योजना- इस योजना का मकसद गाजा में स्थायी शांति, विकास और बेहतर जीवन लाना है।
इसके बाद ट्रंप और नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर्स के सवाल नहीं लिए। इस पर ट्रम्प ने कहा कि अभी दस्तावेज़ साइन होने और सब कुछ तय होने तक सवाल लेना ठीक नहीं है|
You may also like
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर आनंद दुबे का तंज, 'पाकिस्तान गरीब और भिखारी देश, हर चीज चुरा लेता है'
उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार तय : केशव प्रसाद मौर्य