लाइव हिंदी खबर :-यह महीना आपको अपने कामों मे विजय दिलाने वाला महिना साबित हो सकता है। ये महिना आपको कुछ विशेष सफलता दिलाने वाला साबित हो सकता है। नौकरी करने वाले लोग और व्यापारी वर्ग वाले लोगों को अपने कामों मे सकारात्मक सोचने की जरूरत है। यदि आप अपनी पढाई के साथ-साथ किसी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे है तो आपको बहुत जल्द सफलता मिल सकती है। बैंकिंग के क्षेत्र मे आपको सफलता मिल सकती है। जिसके साथ आपके नौकरी के दरवाजे भी खुल सकते है। यदि आप इस महीने भूमि , घर या कार खरीदने की सोच रहे है।
तो बैंक से लोन लेकर ही सही आप किसी जमीन घर या कार के मालिक बन सकते है। संपत्ति के मामलो मे आपके लिए यह महिना फलदायी रहेगा। बैंकों से कम ब्याज लेकर आप अपने कामों की शुरुवात कर सकते है। इन राशि वाले जातकों को खासकर इंजीयनिरिंग , सर्जन और कंप्युटर विशेषो वालो को देश-विदेश मे नौकरी प्राप्त हो सकती है। आज आपकी यात्राओ के कई आयोजन बन सकते है। राजनीति से आपको सावधान रहने की जरूरत है। आज आपके विवादों से इबारत लिखी जा सकती है। इस महीने आपकी नौकरी के भी हालत सुधारने के योग बन रहे है।
नए परिवर्तन या नए कामों की शुरुवात कर सकते है। आज शेयर बाजार मे सुधार के कई सारे लक्षण दिख रहे है। आज आप तेल , लोहा से भी शेयर से लाभ कमा सकते है। यदि आप अपने डिमेट अकाउंट मे कम से कम तीन सालों से धन रखकर भूल गए है। तो आपको उससे अब अच्छा लाभ हो सकता है। किसी भी नए काम किस शुरुवात से पहले अच्छाई या बुराई की अच्छी तरफ से जांच पड़ताल कर ले। परिवार मे मांगलिक काम बहुत सुखद के साथ व्यतीत हो सकता है। आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। आपके लिए बेहतर होगा की आप लगातार नित्य कामों मे लगे रहे।
भाग्यशाली राशियाँ है:- मेष राशि।
You may also like
मुस्लिम महिला का हलाला पर दर्दनाक अनुभव, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
'केसरी चैप्टर 2' एडवांस बुकिंग: 24 घंटे में टिकटों की बिक्री में 800% तेजी, अक्षय-माधवन देंगे 'जाट' को टक्कर
Honda EM1: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च
वी. नारायणन बने इसरो के नए प्रमुख, जानें उनकी उपलब्धियां
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय किशन का निधन, पार्टी नेताओं ने जताया शोक