Next Story
Newszop

यूपी के प्रयागराज में एक दलित को जिंदा जलाकर मारा गया, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अजय राय

Send Push

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, "... आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है। आज हम उनके जन्म दिवस पर आए हैं... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महान व्यक्ति के जन्म दिवस से एक दिन पूर्व प्रयागराज की धरती पर एक दलित को जिंदा जलाकर मार दिया गया... इस सरकार में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त है। यहां जंगल राज कायम है... हम इसकी जितनी निंदा करें, वह कम है।"

गौरतलब है कि यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव जला दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी।

सहायक पुलिस आयुक्त (करछना) वरुण कुमार ने बताया था कि रविवार सुबह सूचना मिली कि असौटा गांव में एक बाग में अधजला शव मिला है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान देवी शंकर के रूप में की। कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर में शंकर की हत्या का आरोप दिलीप सिंह और अन्य पर लगाया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now