सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सभी व्रतियों और नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "प्रकृति के महत्त्व व भक्ति को समर्पित, श्रद्धा, समर्पण, आस्था, नव सृजन के मूल्यों पर बल देने वाले व शक्ति स्रोत सूर्य देव की आराधना के महापर्व छठ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी महान सभ्यता अस्त होते और उदित होते सूर्य, दोनों को समान श्रद्धा और सम्मान देती है। यह अवसर सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और अपार आनंद का संचार करे, मेरी यही कामना है।"
Chhath Puja: छठ पूजा में क्यों होता है केले के पत्ते और आम की लकड़ी का इस्तेमाल? जानें आध्यात्मिक महत्वप्रकृति के महत्त्व व भक्ति को समर्पित, श्रद्धा, समर्पण, आस्था, नव सृजन के मूल्यों पर बल देने वाले व शक्ति स्रोत सूर्य देव की आराधना के महापर्व छठ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 27, 2025
हमारी महान सभ्यता अस्त होते और उदित होते सूर्य — दोनों को समान श्रद्धा और सम्मान देती है, जो यह दर्शाता… pic.twitter.com/CAYnJRTyRw
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, "सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे।"
सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2025
यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे। pic.twitter.com/Ptr4CkMOlS
वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भोजपुरी लोक शैली में संदेश देते हुए कहा, "दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार। सभी के पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार।" उन्होंने लिखा, "सूर्यदेव और छठी मां की उपासना, प्रकृति पूजा व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें।"
Chhath Puja: छठ पूजा में क्यों होता है केले के पत्ते और आम की लकड़ी का इस्तेमाल? जानें आध्यात्मिक महत्वदुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2025
सबके पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार
सूर्यदेव एवं छठी मां की उपासना, प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस पावन अवसर पर मैं सभी व्रतियों को नमन करती हूं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि… pic.twitter.com/g4g8fIRq8a
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संदेश में कहा, "सभी को शुभ छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मईया सभी को सुख, समृद्धि और सुस्वास्थ्य प्रदान करें।" इस दौरान, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक भजन भी शेयर किया।
सभी को शुभ छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 27, 2025
छठी मईया सभी को सुख, समृद्धि और सुस्वास्थ्य प्रदान करें।
मेरे बोल और संगीत में रचित, तथा अरित्र दासगुप्ता की आवाज़ में प्रस्तुत- pic.twitter.com/nnFfJrmXXp
इसी बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी छठ व्रतियों को प्रणाम किया और कहा, "निर्जला व्रत कर सबकी खुशहाली की कामना करने वाली सभी छठ व्रतियों को प्रणाम। समस्त देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं। छठ महापर्व, एकता, स्वच्छता और शुद्धता का प्रतीक है। छठी मईया सभी की जिंदगी में खुशहाली लाएं, हर मां के बेटे को पक्की सरकारी नौकरी दिलाएं।"
निर्जला व्रत कर सब की खुशहाली की कामना करने वाली सभी छठ व्रतियों को प्रणाम!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 27, 2025
समस्त देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएँ। एकता, स्वच्छता और शुद्धता का प्रतीक छठ महापर्व, हमारी माटी का गर्व है। छठी मईया से कामना है कि सभी की जिंदगी में खुशहाली लाएं, हर माँ के बेटे को पक्की… pic.twitter.com/6jRH8tr52f
You may also like

बांग्लादेश में हाफिज सईद की नापाक चाल, भारत की सीमा तक पहुंचा लश्कर का मौलाना, पूर्वोत्तर में बड़ी साजिश

पीवी सिंधु को लगी ऐसी चोट, पूरे साल नहीं खेलेंगी एक भी टूर्नामेंट... अचानक क्या हुआ ऐसा?

'थामा' स्टार आयुष्मान खुराना के फिल्म चुनने का तरीका सामने आया

वोडका पीता था... अजय देवगन ने वेलनेस स्पा जाकर छोड़ी शराब! अब पीते हैं 60,000 की माल्ट, 15 साल में लगी थी लत

9 बड़ी कंपनियों में प्रमोटर्स ने घटाए शेयर, निवेशकों के लिए संकेत, क्या यह निवेशकों के लिए चेतावनी?





