बिहार में पुलों के गिरने और सड़कें धंसने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला राज्य की राजधानी पटना में सामने आया है। यहां 3831 करोड़ रुपये की लागत से बनी जेपी सेतु गंगा पथ के दोनों लेन में दरार की खबर सामने आई है। जेपी सेतु में दीदारगंज के पास पिलर नंबर ए-3 में दरार आ गई है।
गौर करने वाली बात यह कि अभी दो दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीदारगंज दीघा जेपी सेतु के कंगन घाट से दिदारगंज तक के हिस्से का लोकार्पण किया था। लोकार्पण के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया था। कार्यक्रम में राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया समेत विभागीय अधिकारी शामिल हुए थे। सभी लोगों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट का बटन दबाकर जेपी सेतु का लोकार्पण किया था।
लोकार्पण के दो दिन बाद ही दरार की तस्वीर सामने आई है। यह दरार जेपी सेतु गंगा पथ के दोनों लेन में आई है। अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या इसके निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है? क्या बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने जल्दबाजी में बिना जांच पड़ताल किए ही इसका लोकार्पण कर दिया? सवाल यह भी है कि ऐसी क्या जल्दी थी कि आंधी और बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल का उद्घाटन कर दिया?
You may also like
कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
राजस्थान में शराब की कीमतों में आज से हुआ इज़ाफ़ा, जानिए आबकारी विभाग ने कितने प्रतिशत तक बढ़ाई कीमत
पत्तागोभी खाने से दिमाग में घुस जाते हैं कीड़े? डॉक्टर ने बताया पूरा सच‹
89 की उम्र में जिम में एक्सरसाइज करते दिखे धर्मेंद्र
अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित