कहते हैं कि अपने घर में हर कोई शेर होता है, लेकिन IPL 2025 में ये कहावत पूरी तरह फेल हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उनका गढ़ चेपॉक इस बार अभेद किला साबित नहीं हुआ। वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बात करें तो उनका घर (पंजाब का होम ग्राउंड) उनके लिए रनों के लिहाज से फीका रहा, लेकिन जैसे ही वो बाहर के मैदान में उतरे, उनका बल्ला ‘बाहुबली’ बन गया। यही वजह रही कि CSK इस सीजन की प्लेऑफ रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बन गई, जबकि पंजाब किंग्स ने चेपॉक फतह कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
कैसे अय्यर बने बाहर के मैदान में ‘बब्बर शेर’?
30 अप्रैल को खेले गए मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैदान पर आते ही रंग बदल लिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी इस धमाकेदार पारी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से जीत दिला दी।
घर से बाहर श्रेयस का अलग ही रूप
IPL 2025 में अय्यर ने 10 पारियां खेली हैं। इनमें 6 मुकाबले बाहर के मैदानों पर हुए और 4 घरेलू मैदान पर। अय्यर ने घर से बाहर 6 पारियों में 4 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया। उनके बाहर के मैदानों के स्कोर रहे: 97*, 52*, 82, 7, 25, और 72। वहीं घरेलू मैदान पर उनके स्कोर निराशाजनक रहे: 10, 9, 0 और 6। कुल मिलाकर अय्यर ने अब तक 360 रन बनाए हैं, जिनमें से 335 रन बाहर के मैदानों पर बने हैं।
CSK के लिए सीजन का सबसे बुरा दौर
चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में चेपॉक पर प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने 6 घरेलू मुकाबलों में सिर्फ 1 ही जीत दर्ज की और बाकी 5 में हार का सामना किया। यही वजह है कि CSK इस बार सबसे पहले प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें:
You may also like
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के बैसरन के अलावा इन 3 जगह भी आतंकियों ने बनाया था हमले का प्लान, गिरफ्तार किए गए ओवर ग्राउंड वर्कर ने किया खुलासा
भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को मिली बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई वापसी की डेडलाइन..
Video: हवस ऐसी कि रेलवे स्टेशन पर ही चादर ओढ़ कर सोया कपल करने लगा अश्लील हरकतें, लोग बोले-ये क्या हो रहा है भाई
दिल्ली-जयपुर-मुंबई के किसानो की ज़िन्दगी मे आएगा बड़ा बदलाव, NE-4C हाईवे से जुड़ेगा देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे 〥
अचानक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री दिलावर का अधिकारियों पर फूटा गुस्सा! VDO और स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने के आदेश