अगली ख़बर
Newszop

कनाडा पहुंचते ही दिखाने पड़ते हैं ये कागज, वरना एयरपोर्ट से ही वापस भेज देंगे, स्टूडेंट्स-वर्कर्स देख लें List

Send Push
Study-Work in Canada: क्या आप कनाडा में पढ़ने या नौकरी करने जा रहे हैं? क्या आप पहली बार कनाडा जाने वाले हैं? अगर आप इन दोनों कैटेगरी में से किसी एक में भी आते हैं, तो फिर आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। विदेशी छात्र और वर्कर के तौर पर कनाडा में एंट्री के दौरान के नियमों के बारे में जानना जरूरी होता है। कौन से डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए, किन गलतियों को दोहराना से बचना चाहिए और एयरपोर्ट पर किस तरह की चीजों का सामना करना पड़ेगा, इस चीज की जानकारी जरूरी है।
Video

बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो जिन्हें कनाडा में नौकरी-पढ़ाई के लिए वीजा तो मिल जाता है। मगर वे पहली बार इस देश का सफर कर रहे होते हैं, जिस वजह से उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट्स आदि की जानकारी नहीं होती है। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद अगर इमिग्रेशन के दौरान गलत डॉक्यूमेंट दिखा दिया तो फिर आपको एंट्री से रोका भी जा सकता है। यही वजह है कि आज हम आपको बताएंगे कि कनाडा में दाखिल होने के दौरान स्टूडेंट-वर्कर के पास कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

कनाडा में एंट्री के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद इमिग्रेशन अधिकारी को दिखाए जाने वाले कुछ डॉक्यूमेंट्स ऐसे होते हैं, जो विदेशी स्टूडेंट और वर्कर दोनों के लिए एक ही हैं। नीचे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है।

  • कनाडा में रहने-खाने का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त पैसे होने का सबूत होना चाहिए। स्टूडेंट-वर्कर इसे बैंक स्टेटमेंट आदि के जरिए साबित कर सकते हैं।
  • उनके पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए।
  • स्टूडेंट और वर्कर के पास कनाडाई दूतावास से मिला वीजा होना चाहिए।
  • उनके पास पोर्ट ऑफ एंट्री लेटर भी होना चाहिए।
इसके अलावा स्टडी परमिट पर आने वाले स्टूडेंट के पास यूनिवर्सिटी से मिला एक्सेप्टेंस लेटर और वैलिड इमिग्रेशन मेडिकल रिजल्ट भी होना चाहिए। इसी तरह से वर्क परमिट पर आ रहे वर्कर के पास जॉब के लिए जरूरी शर्तों को पूरा करने वाले दस्तावेज होना चाहिए। इसमें वर्क एक्सपीरियंस और एजुकेशन सर्टिफिकेट शामिल हैं। वर्कर के पास कंपनी से मिला LMIA सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही एंप्लॉयमेंट नंबर दिखाने वाला सर्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी हो सकता है।

एयरपोर्ट पर देना होगा इंटरव्यू
कनाडा में एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी (CBSA) ऑफिसर आपका इंटरव्यू लेगा। इंटरव्यू पोर्ट ऑफ एंट्री पर होता है। फ्लाइट से उतरने के बाद ही आपको इमिग्रेशन एंड कस्टम की तरफ भेज दिया जाएगा। यहां CBSA अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट्स चेक करेगा। आपसे सवाल पूछेगा और चेक करेगा कि आप कनाडा में एंट्री लेने की शर्तों को पूरा करते हैं या नहीं। अगर अधिकारी आपके जवाबों से संतुष्ट होगा तो आपको स्टडी या वर्क परमिट जारी कर देगा। इसके बाद आपको एंट्री मिल जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें