पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा बढ़ता जा रहा है और विरोध-प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। सुपरस्टार रजनीकांत का भी खून खौल उठा है। उन्होंने हमले के तीन दिन बाद इस पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि जिन्होंने इसे अंजाम दिया, उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम ने निर्दोष टूरिस्टों पर गोलियां चलाईं, जिनमें 28 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। यह देख हर देशवासी का सीना छलनी हो गया और कलेजा फट पड़ा। आम जनता से लेकर फिल्म सिलेब्रिटीज तक ने आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की।रजनीकांत ने यह बात चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही। वह फिल्म 'जेलर 2' का दूसरा शेड्यूल खत्म करने के बाद वहां से लौट रहे थे। रजनीकांत ने कहा कि यह हमला कश्मीर में शांति को भंग करने के लिए जान बूझकर किया गया। रजनीकांत बोले- दोषियों को ढूंढकर ऐसी सजा दो, जो याद रहेरजनीकांत पहलगाम आतंकी हमले पर बोले, 'दुश्मन कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कश्मीर की शांति भंग कर दी। केंद्र सरकार को दोषियों को ढूंढ़कर ऐसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो कल्पना से परे हो, सपने भी न सोची हो।' सेना ने हमले के तीन दिन बाद लिया बड़ा एक्शनपहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग TRF ने ली। इसी बीच पहलगाम हमले के तीन दिन बाद भारतीय सेना बड़ा एक्शन लेते हुए लश्कर के चार आतंकियों-आसिफ शेख, अहसान उल हक, हारिस अहमद और आदिल ठोकेर के घर पूरी तरह तबाह कर दिए। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए ये बड़े फैसलेयही नहीं, भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए। अटारी-वाघा चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया। सिंधु जल संधि को तब तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद का समर्थन नहीं रोकता। SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को पहले जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए गए। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़कर जाने को कहा।
You may also like
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत में 100 डॉलर का उतार-चढ़ाव
बेस्ट फील्डिंग के लिए प्रसिद्ध जोंटी रोड्स आज पहुंचेंगे छत्तीसगढ़
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप ⤙
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी को गिफ्ट की कार
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई 41 साल की कुंवारी एक्ट्रेस, मरती हुई हालत में करवाया अबॉर्शन ⤙