Next Story
Newszop

गर्मी में दिसंबर वाली ठंड का अहसास कर सकते हैं ये स्प्लिट एयर कंडीशनर, मिलेगी जबरदस्त ठंडी हवा

Send Push
Split Air Conditioner की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है क्योंकि अब गर्मी का आलम ऐसा हो चुका है कि आपको अगर गर्मी से पूरी तरह निजात चाहिए तो एयर कंडीशनर को घर में लगवाना ही पड़ सकता है। इसलिए अगर आप बजट रेंज में एयर कंडीशनर तलाश रहे हैं, तो हो सकता है कि ऑफलाइन लेने पर आपको कुछ ज्यादा पैसे भी देने पड़ सकते हैं। कई सारे बैंक ऑफर्स और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स की मदद से आप इन एयर कंडीशनर को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं और डिस्काउंट ऑफर्स की मदद से अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं।शानदार फीचर से लैस यह एयर कंडीशनर रूम को भयंकर से भयंकर गर्मी में भी ठंडा रख सकते हैं और आपको पूरी गर्मी चैन की नींद भी आ सकती है। नीचे हम ऐसे ही बेस्ट एयर कंडीशनर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। SHARP 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC: image(यहां से खरीदें - Get This) यह फाइव स्टार की एनर्जी रेटिंग वाला Inverter Split AC है जिसमें कॉपर ट्यूब लगी हुई है जो बेहतरीन ठंडक देने के लिए जानी जाती है। इस एयर कंडीशनर पर 7 साल तक की कंप्रिहेंसिव वारंटी भी दी जा रही है और यह 7 स्टेज हेल्थ फिल्टर से लैस एयर कंडीशनर है, जो आपको ठंडी हवा देने के साथ इस बात का भी ख्याल रखेगा की कमरे में बैक्टीरिया धूल जैसी चीज ना आए और आपकी सेहत भी तंदुरुस्त बनी रहे। Cruise 1 Ton 3 Star Inverter Split AC: image(यहां से खरीदें - Get This)4 इन वन कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी वाला यह एयर कंडीशनर इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है जो बिजली की बचत करने के लिए बेहतरीन तरीके से कम कर सकता है और इससे आपको एनर्जी कंजप्शन की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी। इस एयर कंडीशनर में आपको 2.5 पीएम का फिल्टर लगा हुआ मिलेगा, जो धूल और छोटे-मोटे बैक्टीरिया को एयर कंडीशनर के फिल्टर में ही रोक देगा और यह कमरे में एंट्री नहीं कर पाएगा। Voltas 1.5 ton 3 Star, Inverter Split AC: image(यहां से खरीदें - Get This)4 इन 1 एडजेस्टेबल मोड के साथ आ रहा यह एयर कंडीशनर आप अपने मन मुताबिक कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आपको धूल से एलर्जी है और आप चाहते हैं कि एयर कंडीशनर के साथ ठंडी हवा ही आए और धूल ना आए तो आप इस एयर कंडीशनर के विकल्प को अपने घर के लिए ले सकते हैं। इसमें एंटीडस्ट फिल्टर लगा है जो बेहतरीन तरीके से काम करता है और कमरे में ठंडी हवा के साथ धूल को आने से रोक सकता है। यह 3 स्टार का एयर कंडीशनर है जो बिजली की भी काफी हद तक बचत कर सकता है। Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC: image(यहां से खरीदें - Get This)पीएम 2.5 फिल्टर से लैस यह हेयर कंडीशनर 1.5 टन की कैपेसिटी वाला है। स्मॉल और मीडियम साइज रूम के लिए यह एयर कंडीशनर बेहतरीन काम करता है और भयंकर ठंड गर्मी में भी शानदार ठंडक दे सकता है। इस एयर कंडीशनर में कॉपर का ट्यूब इंस्टॉल किया गया है जो ठंडक देने के लिए बेहतरीन माना जाता है। एंटीवायरस जैसा फिल्टर इस एयर कंडीशनर को सेहत के लिहाज से भी बेहतर बनाता है। LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Split AC: image(यहां से खरीदें - Get This)डाइट मोड और फास्टर कूलिंग जैसी टेक्नोलॉजी से लैस इस एयर कंडीशनर में एनर्जी सेविंग का भी ऑप्शन दिया गया है। इस एयर कंडीशनर में एचडी फिल्टर लगा हुआ है, जो एंटीवायरस प्रोटेक्शन भी देता है। यह एआई कन्वर्टिबल 6 इन वन मोड वाला एयर कंडीशनर है जिसमें आपको इनवर्टर कंपैटिबल टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है। इसको 3.9 स्टार तक की एनर्जी रेटिंग भी मिल रही है।
Loving Newspoint? Download the app now