Next Story
Newszop

Tea is Love… चाय को बिना छन्नी के ऐसे छाना की दंग रह गए लोग, बोले- चचा का जुगाड़, देश के बाहर नहीं जाना चाहिए!

Send Push
एक कप चाय बनाने के लिए सबसे जरूर चीज भाव होता है। क्योंकि गांव-शहर में कई चाय की दुकान होते हुए भी सिर्फ 1-2 ही फेमस होती है। क्योंकि वहां दुकानदार चाय को पूरी इच्छा के साथ बनाता है और बेचता है। लेकिन इंटरनेट पर वायरल वीडियो में चाय को जैसे भी बनाया गया हो, मगर उसे छानने का यूनिक तरीका देखने के बाद अब लोग भी अपना माथा पकड़ रहे हैं।

दरअसल, चाय बनाने वाले चचा के पास छन्नी नहीं होती है, जिसके चलते वह झाड़-झंकार से ही चाय छान देते हैं। ऐसा होता देखने के बाद जहां कुछ इंटरनेट यूजर्स चचा को जुगाड़ू बता रहे हैं, वही कई लोगों को चाय छानने का यह तरीका अस्वच्छ भी लग रहा है। चाय बनाने के लिए भले ही चाय की पत्ती, चीनी, अदरक, इलायची, लौंग लगती हो, लेकिन उसे छानने के लिए छन्नी का होना बेहद जरूरी होता है।
चाय छानने का तरीका…उबली हुई चाय को छानने के लिए चचा ने छन्नी के बजाय, पेड़ की छोटी और सूखी डालों को इकट्ठा करके चाय छानने का प्रबंध किया है। जिसे देखने के बाद हर कोई अचरज में पड़ गया है। दरअसल, अंकल के पास छन्नी नहीं होती है। ऐसे में वह जुगाड़ लगाकर झाड़ी के ऊपर ही चाय छान लेते है। जिससे चाय में चाय की पत्ती और अदरक या इलायची कुछ भी नहीं गिरती है। करीब 11 सेकंड की छोटी-सी क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। @chaigaliyara ने X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- ये तरीका भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए। अब तक इस वीडियो को जहां डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट को साढ़े 600 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है।

संन्यास लेने के बाद का प्लान… image

यूजर्स चाय छानने की इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों को यह हैक समझ ही नहीं आ रहा है। वही कई लोग इस हैक को समझने के बाद भी इसे साफ-सफाई के पैमाने पर तौल रहे हैं। एक यूजर ने तो इस हैक को अपने संन्यास के समय में यूज करने तक की बात कह डाली और लिखा कि ‘जंगल में यहीं टेक्निक अपनाऊंगा, जब संन्यासी का सफर शुरू करूंगा तो।’

Loving Newspoint? Download the app now