Next Story
Newszop

ट्रैफिक पुलिस को गच्चा देना पड़ा भारी! 'पेट्रोल खत्म है' कहकर बिना हेलमेट जा रहे थे लड़के, 1 मिनट में पलटा खेल

Send Push
वो कहते हैं, न ज्यादा स्याणा नहीं बनना चाहिए! लेकिन क्या करें, अगर भारत में किसी को ट्रैफिक पुलिस से बचने का कोई आसान उपाय सूझता है, तो वह एक बार करके जरूर देखना चाहता है। लेकिन पुलिस वाले भी ऐसे ही महकमे में भर्ती नहीं हुए है कि कोई भी उन्हें गच्चा देकर भाग जाए। ऐसे में इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो पुलिसवाले ने बिना हेलमेट जा रहे 2 लड़कों की चालाकी पकड़ ली है।

जिसके बाद अब उन दोनों लड़कों की शक्ल पर भी ‘12 बजे’ हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, दो बंदे अपनी स्पोर्ट्स बाइक से कहीं निकले होते हैं, लेकिन जब उनकी नजर ट्रैफिक पुलिस पर पड़ती है, तो वह तुरंत बाइक से उतरकर पैदल जाने लगते है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस वाले की उन पर नजर पड़ जाती है, जिसके बाद वह पहले तो पकड़े जाने पर उनकी मौज लेता है, फिर खेल कर देता है।
गच्चा देना पड़ा भारी! image

पुलिसवाला इस वीडियो में बाइक लेकर जा रहे लड़कों को देखता है और बोलता है कि ‘क्या हो गया मेरे भाई को?’, इसके जवाब में लड़के कहते है कि ‘तेल खत्म हो गया’, तो पुलिसवाला बोलता है कि इसे पंचर कर दोगे, तो बेइज्जती नहीं होगी फिर।

इसके बाद ट्रैफिक पुलिसवाला उनसे लाइसेंस मांगता है, तो पहला वाला तो आगे-पीछे देखने लगता है, लेकिन पीछे वाला कह देता है कि उसका लाइसेंस बना है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसवाला उसे कहता है कि ‘आप मेरी गाड़ी लीजिए और जाइए पेट्रोल ले आइए।’ इसी के साथ करीब 25 सेकंड की यह वीडियो खत्म हो जाती है।

मगर हेलमेट न पहनने के ट्रैफिक नियम के उल्लंघन से बचने का लड़कों का यह तरीका फेल हो जाता है। जिसके चलते अब लोग भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है और लड़कों की मौज ले रहे हैं। गले में पहने I-Card के हिसाब से ट्रैफिक पुलिसवाला मध्य प्रदेश से संबंधित लगता है।


पेट्रोल डलाते ही चालान पक्का है…Instagram पर इस Reel को @rhymi.ng21 ने पोस्ट करते हुए लिखा- ट्रैफिक पुलिस को गच्चा देना पड़ा भारी, अब तो चालान कटकर रहेगा। कई अन्य Instagram हैंडल्स ने भी यह वीडियो पोस्ट किया है, जिस पर यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी है। 
​एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि जैसे ही गाड़ी में पेट्रोल डलेगा, भाई का चालान पक्का है। दूसरे यूजर ने कहा कि पेट्रोल के साथ हेलमेट ले आओगे तभी स्कोप है बचने का।
Loving Newspoint? Download the app now