जिसके बाद अब उन दोनों लड़कों की शक्ल पर भी ‘12 बजे’ हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, दो बंदे अपनी स्पोर्ट्स बाइक से कहीं निकले होते हैं, लेकिन जब उनकी नजर ट्रैफिक पुलिस पर पड़ती है, तो वह तुरंत बाइक से उतरकर पैदल जाने लगते है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस वाले की उन पर नजर पड़ जाती है, जिसके बाद वह पहले तो पकड़े जाने पर उनकी मौज लेता है, फिर खेल कर देता है।
गच्चा देना पड़ा भारी!

पुलिसवाला इस वीडियो में बाइक लेकर जा रहे लड़कों को देखता है और बोलता है कि ‘क्या हो गया मेरे भाई को?’, इसके जवाब में लड़के कहते है कि ‘तेल खत्म हो गया’, तो पुलिसवाला बोलता है कि इसे पंचर कर दोगे, तो बेइज्जती नहीं होगी फिर।
इसके बाद ट्रैफिक पुलिसवाला उनसे लाइसेंस मांगता है, तो पहला वाला तो आगे-पीछे देखने लगता है, लेकिन पीछे वाला कह देता है कि उसका लाइसेंस बना है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसवाला उसे कहता है कि ‘आप मेरी गाड़ी लीजिए और जाइए पेट्रोल ले आइए।’ इसी के साथ करीब 25 सेकंड की यह वीडियो खत्म हो जाती है।
मगर हेलमेट न पहनने के ट्रैफिक नियम के उल्लंघन से बचने का लड़कों का यह तरीका फेल हो जाता है। जिसके चलते अब लोग भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है और लड़कों की मौज ले रहे हैं। गले में पहने I-Card के हिसाब से ट्रैफिक पुलिसवाला मध्य प्रदेश से संबंधित लगता है।
पेट्रोल डलाते ही चालान पक्का है…Instagram पर इस Reel को @rhymi.ng21 ने पोस्ट करते हुए लिखा- ट्रैफिक पुलिस को गच्चा देना पड़ा भारी, अब तो चालान कटकर रहेगा। कई अन्य Instagram हैंडल्स ने भी यह वीडियो पोस्ट किया है, जिस पर यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी है।
You may also like
बिहार : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर, कई मामलों में चल रहा था फरार
'आप रत्न थे भाई'… मुकुल देव के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जाहिर किए जज्बात
पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी मॉडल को खत्म करेंगे: प्रियंका चतुर्वेदी
UPSC Recruitment 2025: 493 रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें सभी डिटेल्स और करें आवेदन
Shreyas Iyer को इंग्लैंड टूर के लिए India की टेस्ट स्क्वाड में क्यों नहीं मिली जगह? सुनिए क्या बोले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर