Next Story
Newszop

पेट्रोल पंप से प्रॉफिट कमाने के लिए शख्स ने बताई ऐसी स्कीम, पोस्ट देखकर यूजर्स ने कहा - बेवकूफ मत बना भाई!

Send Push
Petrol Pump Profit Scheme Viral: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पेट्रोल पंप के मुनाफे को लेकर दिलचस्प गणित पेश कर रहा है। उसका दावा है कि पेट्रोल पंप का बिजनेस खोलना काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

ये बिजनेस बंपर रिटर्न ऑफ इंवेस्टमेंट (ROI) देता है। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है और चर्चा का विषय बन गया है। शख्स ने अपने पोस्ट में पेट्रोल पंप के बिजनेस से होने वाले सालाना मुनाफे की गणना इस तरह से की है कि उसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे।
50 लाख के निवेश में इतना मुनाफा? image

पोस्ट में शख्स ने बताया है कि अगर पेट्रोल पंप के बिजनेस में 50 लाख रुपये का निवेश किया जाए, तो सालाना 40 लाख रुपये से ज्यादा की आय हो सकती है।

ये आंकड़े देखकर आपको ये फायदे का सौदा लग सकता है, लेकिन इंटरनेट पर लोगों ने इस कैलकुलेशन को लेकर शख्स की जमकर क्लास ली है। यहां तक कि ग्रोक और परप्लेक्सिटी जैसे AI प्लेटफॉर्म्स ने भी इस पर सवाल उठाए हैं।

पोस्ट में दिए गए आंकड़े कुछ इस तरह हैं:

  • शुरुआती निवेश: 50 लाख रुपये
  • प्रति लीटर मुनाफा: पेट्रोल पर 3 रुपये, डीजल पर 2.5 रुपये
  • 1 दिन की बिक्री: 5,600 लीटर
  • 1 दिन की आय: 20,000 रुपये
  • 1 महीने की आय: 6 लाख रुपये
  • हर महीने के खर्चे: 2 लाख रुपये
  • सालाना आय: 40 लाख रुपये से ज्यादा

पोस्ट में शख्स ने किया ये दावा​एक्स (X) पर इस पोस्ट को @Dutta_Souravd नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसपर करीब 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस पोस्ट को लेकर इंटरनेट पर कई लोगों ने संदेह जताया और अपनी राय भी रखी है। कुछ यूजर्स ने इस अनुमान को खारिज करते हुए इसे गलत बताया है।
यूजर्न ने किया जमकर ट्रोल image

एक यूजर ने लिखा, 'पेट्रोल पंप के लिए निवेश सिर्फ 50 लाख नहीं लगते। पेट्रोल पंप के लिए आपको सड़क के किनारे की जमीन चाहिए होती है, जिसकी कीमत 3-5 करोड रुपये के बीच होती है। इसके अलावा 50 लाख से 80 लाख तो उसकी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में ही लग जाता है।'

दूसरे यूजर ने लिखा, '50 लाख में पंप के लिए जमीन कौन मुफ्त देगा? एक दिन की इंकम 20 हजार रुपये, किसी बड़े कॉलेज के पास चाट हाउस खोलने पर इससे ज्यादा कमाई हो जाती है।' एक और यूजर ने लिखा, 'बेवकूफ बनाने वाली बातें। गलत सूचना फैलाना बंद करो। तुम्हें तो बेसिक बातें भी नहीं पता।'

Loving Newspoint? Download the app now