Next Story
Newszop

जयमाला पर दुल्हन मिठाई खाने में दिखा रही थी नखरे, गुस्से में दूल्हे ने की ऐसी हरकत, नौटंकी देख हंसने लगे बाराती

Send Push
इंडिया में शादी बिना किसी तमाशे के हो जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। कभी फूफा जी मुंह फुला के बैठ जाते हैं, तो कभी दूल्हे के दोस्त कुछ ऐसा कर जाते हैं कि शादी का मंच कॉमिकस्तान का स्टेज बन जाता है।

शादी के दिन को ड्रामा बनाने में दूल्हा-दुल्हन का भी कम हाथ नहीं होता। आए दिन सोशल मीडिया पर जयमाल की ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमें कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे भरे स्टेज पर तमाशा बन जाता है।
दूल्हे ने गुस्से में फेंकी वरमाला image

अब हाल ही में एक शादी का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टेज पर जयमाल की रस्म चल रही होती है। दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहना चुके होते हैं और अब बस मिठाई खिलाना बाकी होता है।

लेकिन दुल्हन का मुंह बना होता है, जैसे वो शादी से खुश नहीं है। ऐसे में जब दूल्हा उसे मिठाई खिलाने के लिए आगे बढ़ता है, तो दुल्हन मुंह घुमा लेती है और मिठाई खाने से मना कर देती है।


देखें वायरल वीडियो​बस फिर क्या था, दूल्हे का पारा चढ़ जाता है। उसे दुल्हन का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आता और गुस्से में आकर वो मिठाई को जोर से जमीन पर फेंक देता है। उसका गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वो स्टेज पर वरमाला भी तोड़कर फेंक देता है और चिल्लाने लगता है। ​बीच में मेहमान उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन दूल्हे का स्वैग ही अलग होता है। वो अपनी बात पर अड़ा रहता है।
लोगों ने ली दूल्हे की मौज image

इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो @gharkekalesh नाम के एक एक्स पेज ने शेयर किया है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक ने लिखा, 'लड़की को खा लेना चाहिए था।' दूसरे ने कहा, 'भाई लड़का तो काफी तेज है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, अभी से ये हाल है, आगे क्या करेगा?'

Loving Newspoint? Download the app now