शादी के दिन को ड्रामा बनाने में दूल्हा-दुल्हन का भी कम हाथ नहीं होता। आए दिन सोशल मीडिया पर जयमाल की ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमें कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे भरे स्टेज पर तमाशा बन जाता है।
दूल्हे ने गुस्से में फेंकी वरमाला

अब हाल ही में एक शादी का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टेज पर जयमाल की रस्म चल रही होती है। दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहना चुके होते हैं और अब बस मिठाई खिलाना बाकी होता है।
लेकिन दुल्हन का मुंह बना होता है, जैसे वो शादी से खुश नहीं है। ऐसे में जब दूल्हा उसे मिठाई खिलाने के लिए आगे बढ़ता है, तो दुल्हन मुंह घुमा लेती है और मिठाई खाने से मना कर देती है।
देखें वायरल वीडियोबस फिर क्या था, दूल्हे का पारा चढ़ जाता है। उसे दुल्हन का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आता और गुस्से में आकर वो मिठाई को जोर से जमीन पर फेंक देता है। उसका गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वो स्टेज पर वरमाला भी तोड़कर फेंक देता है और चिल्लाने लगता है।
बीच में मेहमान उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन दूल्हे का स्वैग ही अलग होता है। वो अपनी बात पर अड़ा रहता है।Kalesh b/w Groom and Bride on Wedding Stage: pic.twitter.com/u0xIrHA3Gq
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 21, 2025
लोगों ने ली दूल्हे की मौज

इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो @gharkekalesh नाम के एक एक्स पेज ने शेयर किया है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक ने लिखा, 'लड़की को खा लेना चाहिए था।' दूसरे ने कहा, 'भाई लड़का तो काफी तेज है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, अभी से ये हाल है, आगे क्या करेगा?'
You may also like
पानी की टंकी पर चढ़कर दौसा में महिला-पुरुष ने मचाया बवाल! प्रशासन के फूले हाथ-पैर, इस गंभीर मुद्दे को लेकर टंकी पर चढ़े
Kitchen Hacks: क्या धनिए की पत्तियां फ्रिज में रखने के बाद भी पड़ जाती हैं पीली? तो इन्हे कई दिनों तक ताजा रखने के लिए आजमाएं ये उपाय
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे के लिए नया चयन, शमी और सरफराज बाहर
पुलिस कमिश्नरेट में साइबर सपोर्ट सेंटर की शुरुआत
हरिद्वार जिला न्यायालय में पतंजलि आयुर्वेद छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण