Next Story
Newszop

कमरे में बैठकर बच्चा गा रहा था पंजाबी गाना, फिर पापा ने जो किया वो इंटरनेट की जनता के दिल को छू गया

Send Push
कई लोगों को बाथरूम सिगिंग का काफी शौक होता है, लेकिन सोचिए अगर आप यूं ही अकेले में बैठकर गाना गा रहे हों और पीछे से आपके परिवार वाले चुपके से आपका गाना सुन रहे हो! तो वाकई में पकड़े जाने पर आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे।

कुछ ऐसा ही एक छोटे से बच्चे के साथ हुआ जो अपने बेडरूम में बैठकर गाना गा रहा होता है और उसके पापा कमरे के बाहर छुपकर उसे गाते हुए सुनते हैं और उसका वीडियो बना लेते हैं। लेकिन कमाल की बात तो ये है कि वो छोटा सा बच्चा इतना सुरीला गाता है कि देखते ही देखते उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है।
बच्चे को गाता सुन पिता ने छुपकर किया रिकोर्ड image

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा-सा बच्चा अपना स्कूल बैग पैक कर रहा होता है. इस दौरान वो पॉपुलर पंजाबी गाना 'दो गल्लां करिए' गाते हुए दिखाई देता है। ना कोई माइक, ना भीड़, और ना ही कोई स्टेज। बस एक गाना गाता हुआ मासूम बच्चा और उसकी सुरीली आवाज।

बच्चे की मासूम और सच्ची आवाज ने सबका दिल छू लिया। ये टैलेंट हमें याद दिलाता है कि पंजाबी म्यूजिक इतना खास क्यों होता है, क्योंकि इसमें दिल की गहराई और सच्ची फीलिंग होती है।


वायरल हुआ वीडियो​बच्चे का इतना प्यारा गाना सुनकर पिता से रुका नहीं जाता और वो कमरे में आकर बच्चे के आगे उसके गाने की तारीफ करने लगते हैं। जिसपर बच्चा मुस्कराकर पूछता है 'बढ़िया गाया मैंने?' पिता जवाब देते हैं कि 'हां, बहुत बढ़िया।' ​ये वीडियो @kaur672447642 नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसपर 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोगों ने बच्चे की तारीफ करने के साथ वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।
यूजर्स ने बच्चे को कहा टैलेंटेड image

एक यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छा गाया। आगे चलकर बच्चा बहुत टैलेंटेड बनेगा। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर मुझे गाते हुए मेरी मां ने पकड़ा होता तो कहती आजा करावा तेनू प्यार दिया गल्लां।'

आपको बता दे कि 'दो गल्लां करिए' गाना सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने गाया है। जो साल 2021 में रिलीज हुआ था।

Loving Newspoint? Download the app now