नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से एनआईए के अधिकारी रोजाना 8 से 10 घंटे पूछताछ कर रहे हैं, ताकी हमलों की बड़ी साजिश का पता लगाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक एनआईए के अधिकारी राणा का मेडिकल चेकअप भी सुनिश्चित कर रहे हैं। साथ ही उसे वकील से मिलने की इजाजत भी दी जा रही है। यह आदेश दिल्ली की एक अदालत ने दिया था। अदालत ने ही राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद जांच एजेंसी को उसकी 18 दिन की हिरासत दी थी।सूत्रों के मुताबिक एनआईए के अधिकारी राणा से प्रतिदिन आठ से दस घंटे तक पूछताछ कर रहे हैं, ताकि 2008 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा ने जो कायराना हमला किया था, उस साजिश का पता लगाया जा सके। बता दें कि इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 238 से ज्यादा घायल हुए थे। खाने में नहीं की कोई स्पेशल डिमांडएक सूत्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान राणा सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य जांच अधिकारी जया रॉय के नेतृत्व में एनआईए अधिकारियों की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है। राणा ने अब तक केवल तीन चीजें मांगी हैं- कलम, कागज और कुरान। तीनों चीजें उसे उपलब्ध करा दी गई हैं। तहव्वुर राणा ने अब तक भोजन से संबंधित कोई विशेष मांग नहीं की है। उसे मानक प्रोटोकॉल के मुताबिक वही दिया जा रहा है, जो किसी दूसरे आरोपी को दिया जाता है। यानी उसे फिक्स मैन्यू के तहत खाने की चीजें दी जा रही हैं। 24 घंटे राणा की हो रही है निगरानीसूत्रों के मुताबिक खूंखार आतंकी तहव्वुर राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित आतंकवाद रोधी एजेंसी के मुख्यालय के अंदर एक उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया है। चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उसकी निगरानी के लिये तैनात रहते हैं। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई शख्स राणा (64) से जांच एजेंसी जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर पूछताछ करेगी। प्रत्यर्पण संधि के जरिए लाया गया राणाबता दें कि आतंकी तहव्वुर राणा मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। हमले में करीब 166 लोग मारे गए थे। भारत ने राणा को लाने के लिए प्रत्यर्पण संधि का इस्तेमाल किया है।
You may also like
IPL 2025 Match 34: Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings – Probable Playing XIs, Match Preview & Team News
गर्मियों में चेहरे को इतना गोरा कर देगा ये देशी नुस्खा की लोग देखते रह जायेंगे
रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसने की तैयारी में ईडी, संजय भंडारी केस समेत तीन मामलों में चार्जशीट तैयार
जानिए मेष, तुला और कुंभ समेत इन राशियों के लोगों के लिए कैसा रहेगा कल का दिन
Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी नहीं दी उपभोक्ताओं को राहत, ये हैं कीमतें