नई दिल्ली : एक दशक बाद दिल्ली मैं सर्कल रेट बढ़ाने की तैयारी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों की अगले हफ्त सर्कल रेट को लेकर बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की माने तो दिल्ली में सर्कल रेट का गणित बदलने वाला है। दाम कहीं घट सकते हैं तो कहीं बढ़ सकते हैं।
सुझाव के लिए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जून में कमिटी बनाई थी अब कमिटी ने संपत्तियों के लोकेशन, वहां के विकास के आधार पर संपत्ति की कैटिगरी में सब-कैटिगरी बनाने की सिफारिश की है। फिलहाल संपत्ति को A से H तक 8 कैटिगरी में बांटा गया है, मगर A कैटिगरी में ही सभी इलाकों में समान सुविधा नहीं है, लेकिन सर्कल रेट एक है। बता दें कि जैसे A कैटिगरी में वसंत विहार, गोल्फ लिंक भी आता है और कांलिदी कॉलोनी भी। दोनों में समानता नहीं है, लेकिन सर्किल रेट एक हैं। ऐसे में इन्हें सब-कैटिगरी में बांटा जा सकता है।
तो एक ही कैटिगरी में बदल जाएंगी दरें?अधिकारियों के मुताबिक सर्कल रेट में सभी आठ कैटिगरी में लगभग असमानता है। कमिटी ने सिफारिश की है कि मौजूदा संपत्ति कैटिगरी में सब-कैटिगरी बनाकर उनकी दरें तय की जाएं। हर कैटिगरी में 2 से 3 सब कैटिगरी बनाने की सिफारिश की गई है। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में संपत्ति की मौजूदा कैटिगरी में ही सर्कल रेट अलग-अलग होगा।
जनता से भी मांगे गए थे सुझावबता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी में अलग-अलग श्रेणियों की संपत्तियों के लिए लागू सर्कल रेट (न्यूनतम संपत्ति पंजीकरण दर) में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके तहत जमीनों की दरें मार्केट के हिसाब से तय करने की तैयारी पहले ही शुरू हो गई थी। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जनता के सुझाव भी मांगे गए थे।
सुझाव के लिए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जून में कमिटी बनाई थी अब कमिटी ने संपत्तियों के लोकेशन, वहां के विकास के आधार पर संपत्ति की कैटिगरी में सब-कैटिगरी बनाने की सिफारिश की है। फिलहाल संपत्ति को A से H तक 8 कैटिगरी में बांटा गया है, मगर A कैटिगरी में ही सभी इलाकों में समान सुविधा नहीं है, लेकिन सर्कल रेट एक है। बता दें कि जैसे A कैटिगरी में वसंत विहार, गोल्फ लिंक भी आता है और कांलिदी कॉलोनी भी। दोनों में समानता नहीं है, लेकिन सर्किल रेट एक हैं। ऐसे में इन्हें सब-कैटिगरी में बांटा जा सकता है।
तो एक ही कैटिगरी में बदल जाएंगी दरें?अधिकारियों के मुताबिक सर्कल रेट में सभी आठ कैटिगरी में लगभग असमानता है। कमिटी ने सिफारिश की है कि मौजूदा संपत्ति कैटिगरी में सब-कैटिगरी बनाकर उनकी दरें तय की जाएं। हर कैटिगरी में 2 से 3 सब कैटिगरी बनाने की सिफारिश की गई है। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में संपत्ति की मौजूदा कैटिगरी में ही सर्कल रेट अलग-अलग होगा।
जनता से भी मांगे गए थे सुझावबता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी में अलग-अलग श्रेणियों की संपत्तियों के लिए लागू सर्कल रेट (न्यूनतम संपत्ति पंजीकरण दर) में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके तहत जमीनों की दरें मार्केट के हिसाब से तय करने की तैयारी पहले ही शुरू हो गई थी। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जनता के सुझाव भी मांगे गए थे।
You may also like

Viral: सड़क पर चल रही गरीब महिला को दिखा एक थैला, जब खोला तो उसके अंदर थे लाखों रुपए, फिर उसने जो किया...

हिमाचल के जनजातीय इलाकों का माइनस में पारा, मैदानी क्षेत्रों में छाया कोहरा

हाईकोर्ट में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने एक विधायक और खनन माफिया पर लगाये आरोप

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, कहा- जब मुझे पार्टी से निकाल दिया गया…

रश्मिका मंदाना ने 'थामा' में ताड़का के किरदार के पीछे का राज खोला!




