नई दिल्ली: नए संवत वर्ष के पहले दिन यानी बीते मंगलवार को एक घंटे का मुहूर्त कारोबार आयोजित हुआ था। इस दौरान स्थानीय शेयर बाजार के मानक सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। संवत वर्ष 2082 की शुरुआत में आयोजित विशेष कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंक यानी 0.07 अंक चढ़कर 84,426.34 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,665.44 अंक के ऊपरी और 84,286.40 अंक के निचले स्तर को भी छुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.45 अंक यानी 0.10 फीसदी चढ़कर 25,868.60 अंक पर बंद हुआ था।
बीते दिन निफ्टी के समूह में शामिल 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। जबकि 24 कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई थी। एक कंपनी का शेयर अपरिवर्तित रहा था।
एक घंटे के लिए खुले थे बाजार देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने नव संवत की शुरुआत पर मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र रखा था। नए संवत के साथ ही कारोबारी परंपरागत तौर पर नया बहीखाता शुरू करते हैं।
आज नहीं खुलेगा स्टॉक मार्केट
आज यानी 22 अक्टूबर 2025 को दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। यानी शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके पहले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर बाजार बंद था। 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के अवसर पर एक घंटे के विशेष सत्र के लिए ही बाजार खुला था।
ये है छुट्टियों का पूरा शेड्यूल
साल 2025 में कुल मिलाकर 18 दिन शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इनमें से चार छुट्टियां हफ्ते के दिनों में पड़ेंगी। अक्टूबर के बाद नवंबर और दिसंबर में भी एक-एक दिन बाजार बंद रहेगा। नवंबर में 5 तारीख को प्रकाश गुरपुरब, श्री गुरु नानक देव की जयंती, के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। दिसंबर में क्रिसमस के दिन, जो कि गुरुवार को पड़ेगा, बाजार बंद रहेगा।
बीते दिन निफ्टी के समूह में शामिल 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। जबकि 24 कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई थी। एक कंपनी का शेयर अपरिवर्तित रहा था।
एक घंटे के लिए खुले थे बाजार देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने नव संवत की शुरुआत पर मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र रखा था। नए संवत के साथ ही कारोबारी परंपरागत तौर पर नया बहीखाता शुरू करते हैं।
आज नहीं खुलेगा स्टॉक मार्केट
आज यानी 22 अक्टूबर 2025 को दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। यानी शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके पहले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर बाजार बंद था। 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के अवसर पर एक घंटे के विशेष सत्र के लिए ही बाजार खुला था।
ये है छुट्टियों का पूरा शेड्यूल
साल 2025 में कुल मिलाकर 18 दिन शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इनमें से चार छुट्टियां हफ्ते के दिनों में पड़ेंगी। अक्टूबर के बाद नवंबर और दिसंबर में भी एक-एक दिन बाजार बंद रहेगा। नवंबर में 5 तारीख को प्रकाश गुरपुरब, श्री गुरु नानक देव की जयंती, के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। दिसंबर में क्रिसमस के दिन, जो कि गुरुवार को पड़ेगा, बाजार बंद रहेगा।
You may also like
राष्ट्रपति की सुरक्षा में गंभीर चूक! द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर लैंड होते ही धंस गया हेलीपैड..धक्के मारकर निकालना पड़ा
FMCG Small Pack: छोटे पैक में ज्यादा माल लेकिन दाम वही, अगले महीने से हो जाएगा ऐसा, सरकार की मिल गई हरी झंडी
मियां, बेगम, बच्चे... मुस्लिम परिवार ने सबसे छिपकर एलिवेटर पर मनाई दिवाली! पटाखे फोड़े, यही तो भारत की शान है
दिल्ली में इस बार छठ महापर्व की भव्य तैयारी, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- यमुना पर बनेगा मॉडल घाट
प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए मुस्लिम युवाओं ने चढ़ाई चादर: दरगाह में दुआ मांगकर सबको रुला दिया!