पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए इस सप्ताह के अंत में बिहार में रहेंगे। यह जनसंपर्क कार्यक्रम राज्य में शिक्षा क्षेत्र की दयनीय स्थिति को उजागर करने के लिए चलाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने यह जानकारी दी। 15 मई को राहुल गांधी दरभंगा में आएंगेकन्हैया कुमार ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता 15 मई को दरभंगा आएंगे, जब कांग्रेस के 60 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के नेता शिक्षा न्याय यात्रा शुरू करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में होंगे।जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कुमार ने हाल ही में राज्यव्यापी ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पद यात्रा निकाली थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले कार्यक्रम के विपरीत, ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की कोई समय-सीमा नहीं है। छात्रों से बातचीत करेंगे कांग्रेस नेताकन्हैया कुमार ने कहा कि यात्रा के क्रम में पार्टी के नेता कॉलेज, विश्वविद्यालयों और छात्रावासों का दौरा करके छात्रों से बातचीत करेंगे। बिहार के छात्रों को शैक्षणिक सत्र में देरी, प्रश्नपत्र लीक और अपनी आवाज उठाने पर विरोध प्रदर्शनों करने को लेकर राज्य सरकार के दमन जैसी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों से प्राप्त फीडबैक का उपयोग न्याय पत्र बनाने मेंकन्हैया कुमार ने 2019 में अपने गृह जिले बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि छात्रों से प्राप्त फीडबैक का उपयोग न्याय पत्र बनाने में किया जाएगा, जो वादों का एक घोषणापत्र है। यदि यहां ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली सरकार बनती है तो हम बिहार में इसे पूरा करेंगे।कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य की ‘डबल इंजन सरकार’ बिहार को लाभ पहुंचाने में विफल रही है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात को ‘‘निवेश और बुलेट ट्रेन जैसी आकर्षक परियोजनाएं मिल रही हैं।’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि जाति जनगणना, जिस पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार सहमत हो गई है, ‘तेलंगाना से प्रेरणा लेते हुए वैज्ञानिक तरीके से की जाए, जहां हमारी सरकार ने अपने निष्कर्ष एक व्यापक प्रश्नावली के आधार पर निकाले हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीने बाद होने हैं, जहां करीब दो दशक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का शासन है।
You may also like
विवादित बयान के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP, कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे नेता, बताया देश की बेटी
बुध का राशि परिवर्तन 14 मई से इन 4 राशियों की खुल जाएगी किस्मत, शुरू होंगे शुभ दिन सच होंगे सपने
Petrol Diesel Price: राजस्थान सहित देश के महानगरों में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल का भाव, जान ले आप भी कीमत
श्रीगंगानगर और जैसलमेर में पाकिस्तान की हरकतों का खतरा बढ़ा, जानें लैला-मजनू की मजार से बाड़मेर तक के हालात
भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बिखेरी चमक