Next Story
Newszop

मंत्री की नाराजगी भरा लेटर वायरल होते ही हटाए गए झांसी सीपरी बाजार के थाना इंचार्ज, विधायक ने भी की थी शिकायत

Send Push
लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य के डीजीपी को लिखे पत्र के वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह को हटा दिया गया। उन्‍हें हटाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी के पद पर भेज दिया गया। बुधवार को मंत्री ने डीजीपी को पत्र लिखकर आनंद सिंह के जन प्रतिनिधियों से बदसलूकी करने और अमर्यादित शब्दों के उपयोग की शिकायत की थी।



गुरुवार को मंत्री का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद देर शाम कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर आनंद सिंह को थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया।



मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश के डीजीपी को लिखे पत्र में यह शिकायत भी की थी कि झांसी के बबीना क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने भी इंस्पेक्टर आनंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उनसे अनुरोध किया है। विधायक ने मंत्री को की गई शिकायत में कहा था कि इंस्पेक्टर व्यक्तिगत रूप से उनसे रंजिश रखते हैं और उनके प्रति सार्वजनिक रूप से अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। विधायक ने मंत्री से की गई अपनी शिकायत में इंस्पेक्टर को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी की मांग की गई।



मंत्री ने पत्र में आगे लिखा कि 1 सितम्बर को झांसी दौरे के दौरान जब विधायक ने यह शिकायत उनके सामने रखी तो उन्होंने इंस्पेक्टर को बुलाकर इस प्रकरण में उनसे बातचीत कर मामला जानने की कोशिश की। लेकिन आनंद सिंह बातचीत करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। मंत्री के पत्र के वायरल होने के कुछ ही घंटों के बाद झांसी पुलिस ने बयान जारी कर इस मामले में थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जानकारी दी।



झांसी पुलिस ने जारी बयान में बताया कि डीआईजी झांसी ने इस मामले में एसपी देहात को प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही आनंद सिंह को प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार के पद से हटाकर प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू के पद पर भेज दिया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now