नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद सियासत गरमा गई है। महुआ के बयान पर अब बीजेपी की तरफ से पलटवार भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने देर रात महुआ मोइत्रा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। बता दें कि महुआ मोइत्रा ने आज 'केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सिर काटकर पीएम की टेबल पर रख देने' जैसा बयान दिया था।
अब रमेश बिधूड़ी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी
रमेश बिधूड़ी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी भारतीय संस्कृति में इस तरह की महिला के आचरण से पूरे नारी समाज को शर्मिंदा होना पड़ता है। जो संसद में पैसे लेकर सवाल पूछें तो वह क्या नहीं करती होगी। ज्यादा बोलूं तो विवाद खड़ा होगा। इतिहास गवाह है की घुसपैठिये किसके शासन में भारत में घुसे हैं। जो समय-समय पर हमारी माता-बहनों की मर्यादा और अस्मिता को तार तार करते रहे हैं।
आज भी कुछ दल और उनके नेता अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए मुस्लिम घुसपैठियों को राज्य में घुसा कर एक भयानक परिस्थिति पैदा कर रहे है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने कठोर कदम उठाए है।जिस पर टूलकिट गैंग सहित इनको मिर्ची लगी है। देश के सपूत गृहमंत्री अमित शाह के लिए इस तरह की घटिया, सर तन से जुदा मानसिकता की सोच रखने वाले इन लोगो को देश मुंह तोड़ जवाब देगा।
अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए: महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह बार-बार घुसपैठियों के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन भारत की सीमा की सुरक्षा पांच बलों द्वारा की जाती है, और यह सीधे तौर पर गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। लाल किले से खड़े होकर प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि घुसपैठिए जनसांख्यिकीय बदलाव कर रहे हैं। लेकिन जब वह यह कह रहे थे, तब उनके गृह मंत्री अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे और ताली बजा रहे थे।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, अगर दूसरे देश के लोग हर दिन घुस रहे हैं, अगर हमारे नागरिक शिकायत करते हैं कि घुसपैठिए हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए।
यह गलती किसकी है?
मोइत्रा ने कहा कि जब गृह मंत्रालय और गृह मंत्री देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते, और प्रधानमंत्री स्वयं कहते हैं कि घुसपैठिए हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो फिर गलती किसकी है? क्या यह हमारी गलती है? या आपकी? उन्होंने यह भी सवाल किया कि सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मौजूदगी के बावजूद घुसपैठ क्यों जारी है।
मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई
मोइत्रा के बयान से विवाद पैदा हो गया है और भाजपा ने कृष्णानगर कोतवाली पुलिस थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने शिकायत दर्ज कराई है। मोइत्रा ने हालांकि अबतक भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कोई प्रतिक्रया नहीं दी है।
अब रमेश बिधूड़ी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी
रमेश बिधूड़ी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी भारतीय संस्कृति में इस तरह की महिला के आचरण से पूरे नारी समाज को शर्मिंदा होना पड़ता है। जो संसद में पैसे लेकर सवाल पूछें तो वह क्या नहीं करती होगी। ज्यादा बोलूं तो विवाद खड़ा होगा। इतिहास गवाह है की घुसपैठिये किसके शासन में भारत में घुसे हैं। जो समय-समय पर हमारी माता-बहनों की मर्यादा और अस्मिता को तार तार करते रहे हैं।
आज भी कुछ दल और उनके नेता अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए मुस्लिम घुसपैठियों को राज्य में घुसा कर एक भयानक परिस्थिति पैदा कर रहे है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने कठोर कदम उठाए है।जिस पर टूलकिट गैंग सहित इनको मिर्ची लगी है। देश के सपूत गृहमंत्री अमित शाह के लिए इस तरह की घटिया, सर तन से जुदा मानसिकता की सोच रखने वाले इन लोगो को देश मुंह तोड़ जवाब देगा।
अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए: महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह बार-बार घुसपैठियों के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन भारत की सीमा की सुरक्षा पांच बलों द्वारा की जाती है, और यह सीधे तौर पर गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। लाल किले से खड़े होकर प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि घुसपैठिए जनसांख्यिकीय बदलाव कर रहे हैं। लेकिन जब वह यह कह रहे थे, तब उनके गृह मंत्री अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे और ताली बजा रहे थे।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, अगर दूसरे देश के लोग हर दिन घुस रहे हैं, अगर हमारे नागरिक शिकायत करते हैं कि घुसपैठिए हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए।
यह गलती किसकी है?
मोइत्रा ने कहा कि जब गृह मंत्रालय और गृह मंत्री देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते, और प्रधानमंत्री स्वयं कहते हैं कि घुसपैठिए हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो फिर गलती किसकी है? क्या यह हमारी गलती है? या आपकी? उन्होंने यह भी सवाल किया कि सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मौजूदगी के बावजूद घुसपैठ क्यों जारी है।
मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई
मोइत्रा के बयान से विवाद पैदा हो गया है और भाजपा ने कृष्णानगर कोतवाली पुलिस थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने शिकायत दर्ज कराई है। मोइत्रा ने हालांकि अबतक भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कोई प्रतिक्रया नहीं दी है।
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी