मुंबई: मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7वें ओवर में आउट हो गए। जीशान अंसारी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को उन्होंने पैट कमिंस की हाथों में मार दिया। वह पवेलियन की तरफ लौट गए। मुंबई के लिए नए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आ गए। वह विल जैक्स के साथ आगे की प्लानिंग करने लगे। तभी अंपायर को कुछ लगा और उन्हें खेल रोक दिया। फिर मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ रिव्यू का इशारा किया। विकेट के आगे थे क्लासेन के ग्लब्सरयान रिकेल्टन ने जब जीशान अंसारी की गेंद पर शॉट खेला तो उस समय विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन का ग्लब्स विकेट से आगे थे। थर्ड अंपायर ने दो-तीन बार रिप्ले देखने को बाद स्क्रीन पर नॉट आउट डिस्प्ले कर दिया। क्रीज पर आ चुके सूर्यकुमार यादव को वापस जाना पड़ा और पवेलियन लौट चुके रिकेल्टन वापस आ गए। इसके बाद ही अंपायर ने नो बॉल का भी इशारा किया। मुंबई इंडियंस और रयान रिकेल्टन को फ्री हिट मिला।
इस लेकर क्या है क्रिकेट का नियम?क्रिकेट में इसे लेकर भी नियम है। नियम 27.3.1 के अनुसार विकेटकीपर को स्टंप की रेखा के आगे अपने शरीर के किसी भी हिस्से को रखने की अनुमति नहीं है, जब तक कि गेंद बल्लेबाज के शरीर या बल्ले से न टकरा जाए या गेंद स्टंप से न गुजर जाए। यदि विकेटकीपर इस नियम का उल्लंघन करता है, तो अंपायर नो बॉल का संकेत देगा। नो बॉल होने की वजह से बल्लेबाज इसपर सिर्फ रन आउट ही हो सकता है। अगले ओवर में हुए आउट रिकेल्टनजब यह घटना घटी उस समय रयान रिकेल्टन 21 रन बनाकर खेल रहे थे। अगले ओवर में हर्षल पटेल बॉलिंग करने आए। उनके खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज रिकेल्टन ने लगातार दो चौके मारे। लेकिन फिर आउट हो गए। उनके बल्ले से 23 गेंदों पर 31 रनों की पारी निकली। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए थे।

You may also like
फेसबुक, एक्स, इंस्टा ने नहीं सुनी नेपाल सरकार की बात, अब प्रतिबंध लगाने की तैयारी
जस्ट डायल का नेट प्रॉफिट 61% बढ़कर 584 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू भी 9.5% बढ़ा, अब शेयर प्राइस में आ सकती है बड़ी तेज़ी
छत्तीसगढ़ के बस्तर में शांति : नक्सल मुक्त हुआ बड़ेशेट्टी गांव, किरण सिंहदेव ने जताई खुशी
Hero Splendor Electric: A Smart, Eco-Friendly Bike for Everyday Rides
इतनी डरावनी कि दर्जनों देशों में बैन हो गई ये फिल्म, दर्शकों की हालत हो गई थी खराब