एक्टर उत्कर्ष शर्मा, जो फिल्ममेकर अनिल शर्मा के बेटे हैं, ने 'गदर' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और 'गदर 2' से उन्होंने लीड रोल में डेब्यू किया था। इसका बाद वह पिता की ही बनाई दूसरी फिल्म 'वनवास' में भी नजर आए थे। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसमें नाना पाटेकर और सिमरत कौर भी अहम भूमिका में थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब इसकी असफलता के बारे में एक्टर ने बात की है और अल्लू अर्जुन और वरुण धवन को जिम्मेदार ठहराया है। उत्कर्ष शर्मा और सिमतर कौर स्टारर फिल्म 'वनवास' 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म औंधे मुंह गिरी थी अब 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में एक्टर ने फिल्म के खराब प्रदर्शन के पीछे तर्क दिया, 'मेरे हिसाब से, हमने हर तरह से विश्लेषण किया और समझा कि हमारी रिलीज डेट ही थोड़ी गलत थी। यह पुष्पा 2 और बेबी जॉन के बीच में पिस गई थी। दोनों में स्क्रीन की मारामारी थी। उनके स्क्रीन वॉर ने हमें काफी प्रभावित किया। हालांकि हम पहले हफ्ते में थोड़ा अच्छा कर रहे थे लेकिन लिमिटेड स्क्रीन के कारण हम बेहतर कलेक्शन नहीं कर पा रहे थे। स्क्रीन वॉर के कारण हमें नुकसान हुआ। दुख की बात है कि हमारे पास भारत में एक समय में 2-3 अलग-अलग फिल्मों को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्क्रीन नहीं हैं। उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।' उत्कर्ष शर्मा ने 'वनवास' की OTT रिलीज पर क्या कहा?फिल्म 'वनवास' के OTT प्लेटफॉर्म पर आने और उसके परफॉर्मेंस के बारे में उत्कर्ष शर्मा बोले, 'फिल्म ओटीटी पर आई और वकाई में अच्छा परफॉर्म की। वहां हमें लोगों से अच्छे रिव्यू मिले। ओटीटी पर कोई स्क्रीन वॉर नहीं है। यह एक फायदा है कि लोगों तक ये आसानी से पहुंच सकता है। लेकिन, मैं सिनेमाघरों को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हूं। ओटीटी वनवास के लिए अच्छा था, लेकिन आपको लोगों की प्रतिक्रिया नहीं मिलती, किसने देखा और किसने नहीं। यह ऐसा है जैसे मैं घर से काम कर रहा हूं, इसमें कोई मजा नहीं है।' उत्कर्ष शर्मा ने 'वनवास' करने की वजह बताईअनिल शर्मा की इस फिल्म को करने का कारण बताते हुए उत्कर्ष शर्मा ने कहा, 'मैंने फिल्म के लिए हां इसलिए कहा क्योंकि मुझे लगा कि मुझे ऐसा मौका फिर कैसे मिलेगा? एक पारिवारिक फिल्म करने के लिए, वो भी थिएटर के लिए? अब सिनेमा के लिए वैसी फिल्में नहीं बन रही हैं। मुझे लगा कि यह इमोशनल और फैमिली फिल्म है, इसलिए मैंने इसके लिए हां कहा।' एक्टर अब एक कॉमेडी और एक एक्शन फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
You may also like
क्या आप बैंक से ऋण ले रहे हैं? ये 5 गलतियां आपका Cibil Score खराब कर सकती
क्या शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या ट्रम्प टैरिफ का तनाव जारी रहेगा? अगले सप्ताह शेयर बाज़ार कैसा रहेगा?
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…