नई दिल्ली: आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कमाल कर रही है। हालांकि, उसके लिए पिछले दो मैच काफी मुश्किल रहे। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन दिल्ली को पहले मुंबई इंडियंस से हार मिली। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बीच का मुकाबला टाई हो गया। हालांकि, सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल कर ली, लेकिन यह साफ हो गया कि उसके लिए मुंबई और राजस्थान की टक्कर आसान नहीं थी।इसके साथ ही सुपर ओवर के रोमांच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत हासिल एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में अब तक कुल पांच बार सुपर ओवर में पहुंची है, जिसमें से उसने चार मौकों पर जीत हासिल की। इस तरह दिल्ली अब सबसे ज्यादा सुपर ओवर जीतने वाली आईपीएल टीम बन गई है। इस मामले में उसने पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ा है। पंजाब किंग्स की टीम सुपर ओवर में तीन बार सफलता हासिल की है। कैसा रहा दिल्ली-राजस्थान का मुकाबलावहीं दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले की बात करें तो मैच में मेजबान टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत निराशाजनक रही। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले करुण नायर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। इसके अलावा जैक फ्रेजर मैकगर्क का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। हालांकि, केएल राहुल, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स की दमदार बैटिंग से दिल्ली किसी तरह 188 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत की थी। हालांकि, बीच में कप्तान संजू सैमसन वापस चले गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने टीम के लिए दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। पहले हाफ तक मैच पूरी तरह से राजस्थान के पास था, लेकिन इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने भी दमदार वापसी की और मैच को टाई करा दिया। इसके बाद सुपर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 4 गेंद में 13 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
You may also like
UPI ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST, वित्त मंत्रालय ने दी साफ जानकारी
Anant Radhika Ipl Video:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का आईपीएल वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
आईपीएल 2025 में आरसीबी को रास नहीं आया होम ग्राउंड, एक और हार के साथ बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
IPL 2025: Nehal Wadhera Made Chase Easy on Tough Pitch – Harpreet Brar
हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेंगे 20 लाख के मेडिकल बीमा! जानिए सीएम सैनी की बड़ी घोषणा