अगली ख़बर
Newszop

मैं किसी से नहीं डरता! और ऑफिस में सो गए साहब तो मच गया बवाल, कांग्रेस बोली-सरकारी दामाद हैं

Send Push
रीवा: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के गृहजिले रीवा सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल के ऑफिस के सोफे पर गहरी नींद में खर्राटे भरने का मामला सामने आया है। वे दोपहर ड्यूटी टाइम में लग्जरी सोफे पर आराम फरमा रहे थे। लोगों ने टोका तो बोले कि मैं किसी से नहीं डरता हूं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे तूल दे दिया।



जानकारी अनुसार सोशल मीडिया पर रीवा सीएमएचओ कार्यालय की एक तस्वीर व वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति लग्जरी सोफे पर आराम से सो रहे हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि वे सीएमएचओ कार्यालय के वरिष्ठ लेखापाल संतोष तिवारी हैं, जो लंच करने के बाद कार्यालय में लगे आरामदायक सोफे पर बेफिक्री की नींद ले रहे हैं। जबकि उनके पास काम से आने वाले लोग भटक रहे हैं।



मैं किसी से नहीं डरता कहकर सो गए

जानकारी अनुसार जब संतोष तिवारी को कार्यालय में सोते देखा तो साथी कर्मचारियों ने उन्हें उठाया और टोका तो वे बोले कि मैं किसी ने नहीं डरता! इसके बाद वे फिर सो गए। ड्यूटी पर सोते हुए किसी कर्मचारी ने ही उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।





कांग्रेस को मिला मुद्दा, बता दिया सरकारी दामाद

जब सीएमएचओ कार्यालय का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कांग्रेस ने तत्काल इस मुद्दे को लपका और आक्रमण की मुद्रा में आ गई। ड्यूटी के दौरान लेखापाल के दफ्तर में गहरी नींद में सोने का मामला लपकते लिया। कांग्रेस प्रदेश प्रवकता विनोद शर्मा ने कहा कि 'लेखापाल सरकारी दामाद हैं...' इसलिए उन्हें किसी का डर नहीं हैं। उन्हें देखकर समझ में आता है कि जनता क्यों परेशान और त्रस्त है। लोग दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं और साहब एसी चलाकर चेंबर में आराम फरमा रहे हैं। हालांकि इस मामले में शाम तक सीएमएचओ या किसी अन्य अधिकारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें