नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली , लगभग सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होगी। इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए भी यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज के आधार पर इन दोनों बल्लेबाजों के लिए वनडे वर्ल्ड कप का रहा खुलेगी।
हालांकि, चार महीने तक कोई कॉम्पिटिटिव क्रिकेट न खेलने के कारण उनकी लय पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि रोहित शर्मा उसी निडर अंदाज में खेलेंगे जैसा वे पहले खेलते थे, भले ही शुभमन गिल को उनसे पहले वनडे कप्तान बना दिया गया हो। रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में अपने खेलने के अंदाज को काफी ज्यादा बदला है।
रोहित का सेल्फलेन खेल के दिवाने हैं फिंच
फिंच ने इस बात पर जोर दिया कि रोहित ने पिछले कुछ सालों में टीम की भलाई के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा, 'टीम के लीडर का उदाहरण पेश करके नेतृत्व करने से बड़ा कोई गुण नहीं है।' फिंच ने याद किया कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद, रोहित ने 34 साल की उम्र में अपने वाइट बॉल के खेल में बदलाव किया। उन्होंने टीम को असफलता के डर से निकालने के लिए काफी जोखिम वाली, आक्रामक भूमिका अपनाई।
फिंच ने कहा कि 'रोहित के लिए यह कहना आसान था कि मेरा रिकॉर्ड देखो, मैं जैसे चाहूं वैसे खेलूंगा। वह पचास शतक बना सकते थे... लेकिन उन्होंने कहा, नहीं, मैं आगे से नेतृत्व करूंगा। मुझे लगता है कि खेल उस बिंदु तक बदल गया है जहां मुझे हावी होना है और पहले दस ओवरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना है। यह महान नेतृत्व और ताकत को दर्शाता है। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि यह नहीं बदलेगा।'
2027 वर्ल्ड कप में भागीदारी और घरेलू क्रिकेट
फिंच ने यह इच्छा व्यक्त की कि रोहित और कोहली दोनों 2027 वर्ल्ड कप में खेलें। उन्होंने कहा कि जब तक ये दोनों मोटिवेटेड, फिट और खेल से जुड़े रहते हैं, तब तक उनके लिए घरेलू क्रिकेट खेलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। यह सीरीज रोहित और कोहली के लिए अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। टीम मैनेजमेंट को उन पर पूरा भरोसा है और उनका अनुभव युवा टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।
हालांकि, चार महीने तक कोई कॉम्पिटिटिव क्रिकेट न खेलने के कारण उनकी लय पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि रोहित शर्मा उसी निडर अंदाज में खेलेंगे जैसा वे पहले खेलते थे, भले ही शुभमन गिल को उनसे पहले वनडे कप्तान बना दिया गया हो। रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में अपने खेलने के अंदाज को काफी ज्यादा बदला है।
रोहित का सेल्फलेन खेल के दिवाने हैं फिंच
फिंच ने इस बात पर जोर दिया कि रोहित ने पिछले कुछ सालों में टीम की भलाई के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा, 'टीम के लीडर का उदाहरण पेश करके नेतृत्व करने से बड़ा कोई गुण नहीं है।' फिंच ने याद किया कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद, रोहित ने 34 साल की उम्र में अपने वाइट बॉल के खेल में बदलाव किया। उन्होंने टीम को असफलता के डर से निकालने के लिए काफी जोखिम वाली, आक्रामक भूमिका अपनाई।
फिंच ने कहा कि 'रोहित के लिए यह कहना आसान था कि मेरा रिकॉर्ड देखो, मैं जैसे चाहूं वैसे खेलूंगा। वह पचास शतक बना सकते थे... लेकिन उन्होंने कहा, नहीं, मैं आगे से नेतृत्व करूंगा। मुझे लगता है कि खेल उस बिंदु तक बदल गया है जहां मुझे हावी होना है और पहले दस ओवरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना है। यह महान नेतृत्व और ताकत को दर्शाता है। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि यह नहीं बदलेगा।'
2027 वर्ल्ड कप में भागीदारी और घरेलू क्रिकेट
फिंच ने यह इच्छा व्यक्त की कि रोहित और कोहली दोनों 2027 वर्ल्ड कप में खेलें। उन्होंने कहा कि जब तक ये दोनों मोटिवेटेड, फिट और खेल से जुड़े रहते हैं, तब तक उनके लिए घरेलू क्रिकेट खेलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। यह सीरीज रोहित और कोहली के लिए अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। टीम मैनेजमेंट को उन पर पूरा भरोसा है और उनका अनुभव युवा टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।
You may also like
ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी कर रही 2700+ पदों पर सीधी भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, यहां करें अप्लाई
Tajmahal Making Price- ताजमहल को बनाने में लगा था इतना रूपया, जानिए पूरी डिटेल्स
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने` वाला है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान
Wine Store Tips- आखिर लकड़ी के पीपों में ही शराब स्टोर की जाती हैं, आइए जानते हैं इसका कारण
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके, जानिए इनके बारे में