सहारनपुर: देवबंद के एक मौलाना कारी इशाक गोरा ने दावा किया है कि पाकिस्तानी टीवी सीरियल भारत में परिवार तोड़ने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इनकी वजह से भारत के मुसलमानों में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। सहारनपुर में एक कार्यक्रम में मौलाना गोरा ने कहा कि पाकिस्तानी टीवी ने भारतीय घरों में 'जहर' भर दिया है और घरेलू जीवन के नकारात्मक पहलुओं को हवा देकर जिंदगी के असली रिश्तों को बिगाड़ने का काम किया है।
पाकिस्तानी सीरियल बढ़ा रहे तलाक
मौलाना कारी इशाक गोरा के मुताबिक, 'पाकिस्तानी टीवी सीरियलों ने हमारे घरों को झगड़े और नफरत से भर दिया है। ये ड्रामा पारिवारिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं और तलाक के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार हैं।'उनके अनुसार इन सीरियलों में सास-बहू के बीच हमेशा झगड़े दिखाए जाते हैं, मर्दों को जालिम और महिलाओं को बेबस दिखाया जाता है, इससे लोगों को सोचने के तरीके और रिश्तों में बर्ताव पर असर पड़ता है।
'हमारे घरों को जहरीला बना दिया है'
मौलाना गोरा का आरोप है कि मुस्लिम घरों में आज विवादों की यह एक बड़ी वजह बन गया है। उन्होंने कहा, 'टेलीविजन ने हमारे घरों को जहरीला बना दिया है।' इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से ऐसे शो नहीं देखने की गुजारिश की है और इसकी जगह इस्लामिक शिक्षा और मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया है।
'मर्दों को अत्याचारी दिखाते हैं'
उनका कहना है कि लोगों के दिमाग में ये सीरियल 'जहर घोल' रहे हैं और इसकी वजह से घरों में विवाद पैदा हो रहे हैं और परिवार टूट रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे मुआशरे (समाज) में घरेलू हिंसा और तलाक के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हम मीडिया के गुलाम बन चुके हैं। आजकल कई महिलाएं पाकिस्तानी सीरियल देखने में व्यस्त हैं। इन नाटकों में दिखाई गई कहानियां मर्दों को अत्याचारी के रूप में दिखाते हुए घरेलू झगड़े दिखाते हैं।'
' शरिया , इस्लामी तहजीब आजमाएं'
उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से अपील की है कि इस्लामिक शिक्षा पर फोकस करें और घर को मीडिया से प्रभावित होने से बचाएं। उनके अनुसार,'अगर हम अपने घरों में मोहब्बत चाहते हैं,दुआ और सुकून की वापसी चाहते हैं, तो हमें कुरान पढ़ना होगा और इस्लामी तहजीब को हमारे जीवन का हिस्सा बनाना होगा।' उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि शरिया के हिसाब से रहें और अपने परिवार में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए मजहबी सिद्धांतों का पालन करें।
पाकिस्तानी सीरियल बढ़ा रहे तलाक
मौलाना कारी इशाक गोरा के मुताबिक, 'पाकिस्तानी टीवी सीरियलों ने हमारे घरों को झगड़े और नफरत से भर दिया है। ये ड्रामा पारिवारिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं और तलाक के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार हैं।'उनके अनुसार इन सीरियलों में सास-बहू के बीच हमेशा झगड़े दिखाए जाते हैं, मर्दों को जालिम और महिलाओं को बेबस दिखाया जाता है, इससे लोगों को सोचने के तरीके और रिश्तों में बर्ताव पर असर पड़ता है।
'हमारे घरों को जहरीला बना दिया है'
मौलाना गोरा का आरोप है कि मुस्लिम घरों में आज विवादों की यह एक बड़ी वजह बन गया है। उन्होंने कहा, 'टेलीविजन ने हमारे घरों को जहरीला बना दिया है।' इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से ऐसे शो नहीं देखने की गुजारिश की है और इसकी जगह इस्लामिक शिक्षा और मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया है।
'मर्दों को अत्याचारी दिखाते हैं'
उनका कहना है कि लोगों के दिमाग में ये सीरियल 'जहर घोल' रहे हैं और इसकी वजह से घरों में विवाद पैदा हो रहे हैं और परिवार टूट रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे मुआशरे (समाज) में घरेलू हिंसा और तलाक के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हम मीडिया के गुलाम बन चुके हैं। आजकल कई महिलाएं पाकिस्तानी सीरियल देखने में व्यस्त हैं। इन नाटकों में दिखाई गई कहानियां मर्दों को अत्याचारी के रूप में दिखाते हुए घरेलू झगड़े दिखाते हैं।'
' शरिया , इस्लामी तहजीब आजमाएं'
उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से अपील की है कि इस्लामिक शिक्षा पर फोकस करें और घर को मीडिया से प्रभावित होने से बचाएं। उनके अनुसार,'अगर हम अपने घरों में मोहब्बत चाहते हैं,दुआ और सुकून की वापसी चाहते हैं, तो हमें कुरान पढ़ना होगा और इस्लामी तहजीब को हमारे जीवन का हिस्सा बनाना होगा।' उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि शरिया के हिसाब से रहें और अपने परिवार में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए मजहबी सिद्धांतों का पालन करें।
You may also like

यूपी की इस चीनी मिल पर योगी सरकार का सख्त एक्शन: 20 हजार किसानों का 103 करोड़ बकाया

टी-सीरीज की मिक्सटेप भक्ति सीरीज का छठा गीत 'छोटो सो मेरो, अच्चुतम केशवम' रिलीज

कौन हैं ये बाड़मेर के धाकड़ बीजेपी नेता जिनका अश्लील वीडियो हुआ वायरल. खेत में महिला संग कर रहे थे रोमांस

बिहार: मदर डेयरी प्लांट के शिलान्यास पर जमालपुर के लोगों ने जताया पीएम मोदी और सीएम का आभार

छात्रा के फर्जी एसिड अटैक ने सबको चौंकाया, पुलिस ने पकड़ी साजिश!




