पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस को निशाना बनाया। उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस को उसके पोस्टरों में लालू यादव की छोटी तस्वीर लगाए जाने पर निशाना बनाया। उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि वह चाहती है कि आरजेडी ( राजद ) चुनाव में हार जाए और वह बाद में उसके वोटों पर कब्जा कर ले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजद कांग्रेस के पोस्टरों को देखिए। जो बिहार में सालों साल मुख्यमंत्री रहे। जो बिहार में जंगल राज लाए उनकी तस्वीरें पोस्टरों से गायब हैं या कोने में छोटी से तस्वीर लगी है। दूरबीन से भी दिखती नहीं है।'' उन्होंने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि, ''अपने पिता का नाम बोलने में शर्म क्यों आ रही है? वो कौन सा पाप है जिसे राजद वालों को बिहार के नौजवानों से छुपाना पड़ रहा है।"
छठ पर्व को क्यों बताया ड्रामा? नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा निकालें और राजद को पराजित करें। कांग्रेस के बड़े नेताओं के बयान आपने सुनें होंगे। अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के नेताओं से बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक बातें बुलाई जा रही हैं। कांग्रेस जानती है कि इस बार भी राजद हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस राजद के वोट बैंक पर कब्ज़ा कर लेगी।"
नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "डबल इंजन की एनडीए सरकार का बहुत बड़ा फायदा है कि दिल्ली और पटना से निकला एक-एक रुपया सीधे आपके खाते तक पहुंचता है। कोई चोर लुटेरे लूट नहीं सकते। वरना यहां एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ये राजद और कांग्रेस वाले आपके हक का पैसा आप तक पहुंचने ही नहीं देते। ये आपके हक का पैसा भी लूट लेते।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजद कांग्रेस के पोस्टरों को देखिए। जो बिहार में सालों साल मुख्यमंत्री रहे। जो बिहार में जंगल राज लाए उनकी तस्वीरें पोस्टरों से गायब हैं या कोने में छोटी से तस्वीर लगी है। दूरबीन से भी दिखती नहीं है।'' उन्होंने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि, ''अपने पिता का नाम बोलने में शर्म क्यों आ रही है? वो कौन सा पाप है जिसे राजद वालों को बिहार के नौजवानों से छुपाना पड़ रहा है।"
#WATCH कटिहार (बिहार): PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजद कांग्रेस के पोस्टरों को देखिए। जो बिहार में सालों साल मुख्यमंत्री रहे। जो बिहार में जंगल राज लाए उनकी तस्वीरें पोस्टरों से गायब हैं या कोने में छोटी से तस्वीर लगी है। दूरबीन से भी दिखती नहीं है...अपने पिता का नाम बोलने में शर्म… pic.twitter.com/JfsSfT49br
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025
छठ पर्व को क्यों बताया ड्रामा? नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा निकालें और राजद को पराजित करें। कांग्रेस के बड़े नेताओं के बयान आपने सुनें होंगे। अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के नेताओं से बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक बातें बुलाई जा रही हैं। कांग्रेस जानती है कि इस बार भी राजद हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस राजद के वोट बैंक पर कब्ज़ा कर लेगी।"
नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "डबल इंजन की एनडीए सरकार का बहुत बड़ा फायदा है कि दिल्ली और पटना से निकला एक-एक रुपया सीधे आपके खाते तक पहुंचता है। कोई चोर लुटेरे लूट नहीं सकते। वरना यहां एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ये राजद और कांग्रेस वाले आपके हक का पैसा आप तक पहुंचने ही नहीं देते। ये आपके हक का पैसा भी लूट लेते।"
You may also like

किसने खोदा एमपी के सीएम मोहन यादव का बिहार में हेलीपैड? पटना और मधेपुरा के डीएम ने घटना से ही कर दिया इंकार

ढूंढ निकाली कर्जा उतारने की 'निंजा टेक्निक', प्रिंटर लाकर छापने शुरू कर दिए नकली नोट

दिशा पटानी संग 'एक ऊंचा लंबा कद' गाने की रीमिक्स पर अक्षय कुमार को आई कटरीना की याद, कहा- क्या ही यादगार पल है

यूपी पंचायत चुनाव 2026-प्रधान बनने के लिए कितना करना होगा खर्च? सरकार ने किया तय देखे पूरी लिस्ट

चेतावनी: 'कोस्टा ऐप सेविंग', ऑनलाइन फ्रॉड वाली स्कीम! आकर्षक रिटर्न के झांसे में आकर पैसे गंवा रहें हैं लोग




