करीब 29 साल पहले साल 1996 में काजोल और रेखा ने सिने ब्लिट्स मैगजीन के लिए ये फोटोशूट करवाया था। मैगजीन के कवर पर उनकी फोटोज छपी थीं। दोनों ने न सिर्फ एक जैसी ड्रेसेस पहनकर फोटोज खिंचवाई थीं, बल्कि एक ही कपड़े में भी फोटोज खिंचवाई थी। करीब 29 साल पहले 1996 में रेखा और काजोल ने भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें खिंचवाई थीं, जिसे देखकर जनता सन्न थीं। अब 29 साल बाद काजोल की बेटी नीसा देवगन ने मां की ही तरह तस्वीरें खिंचवाई हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इन नई तस्वीरों में काजोल की जगह जहां नीसा हैं, वहीं रेखा की जगह ओरी नजर आ रहे हैं।
ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीसा देवगन और ओरी दोनों एक-दूसरे का मेकअप करते और उन्हें तैयार करते दिख रहे हैं। दोनों अपने फोटोशूट के लिए ठीक उन्हीं कपड़ों में और उसी लुक में तैयार होते दिख रहे हैं जिसी 29 साल पहले काजोल और रेखा नजर आई थीं।
ओरी नीसा को तैयार करते दिख रहे
इस वीडियो में नीसा बता रही हैं कि वो मां की भूमिका निभा रही हैं और ओरी कहते हैं कि वो रेखा के रोल में हैं। इसके बाद नीसा ओरी का मेकअप करती दिख रहीं और ओरी नीसा को तैयार कर रहे हैं। इसके बाद दोनों कैमरे के सामने साथ में पोज देते हैं। दोनों के इस फोटोशूट पर आम पब्लिक ही नहीं फिल्म स्टार्स भी कूद पड़े हैं।
कनिका कपूर ने लिखा- फेवरेट कोलैब
मलाइका अरोड़ा ने लिखा है- लव दिस। कनिका कपूर ने लिखा- फेवरेट कोलैब। वहीं कुछ लोगों ने कहा है- नीसा बॉलीवुड जॉइन करने के लिए परफेक्ट हैं।
साल 1992 में 'बेखुदी' से काजोल ने किया था डेब्यू
काजोल ने साल 1992 में 'बेखुदी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं काजोल की फिल्म 'गुप्त' साल 1997 में रिलीज हुई थी और इससे ठीक पहले ये फोटोशूट हुआ था। इस फिल्म में काजोल का किरदार नेगेटिव था। वहीं रेखा बॉलीवुड की नामी सुपरस्टार के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुकी थीं।
ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीसा देवगन और ओरी दोनों एक-दूसरे का मेकअप करते और उन्हें तैयार करते दिख रहे हैं। दोनों अपने फोटोशूट के लिए ठीक उन्हीं कपड़ों में और उसी लुक में तैयार होते दिख रहे हैं जिसी 29 साल पहले काजोल और रेखा नजर आई थीं।
ओरी नीसा को तैयार करते दिख रहे
इस वीडियो में नीसा बता रही हैं कि वो मां की भूमिका निभा रही हैं और ओरी कहते हैं कि वो रेखा के रोल में हैं। इसके बाद नीसा ओरी का मेकअप करती दिख रहीं और ओरी नीसा को तैयार कर रहे हैं। इसके बाद दोनों कैमरे के सामने साथ में पोज देते हैं। दोनों के इस फोटोशूट पर आम पब्लिक ही नहीं फिल्म स्टार्स भी कूद पड़े हैं।
कनिका कपूर ने लिखा- फेवरेट कोलैब
मलाइका अरोड़ा ने लिखा है- लव दिस। कनिका कपूर ने लिखा- फेवरेट कोलैब। वहीं कुछ लोगों ने कहा है- नीसा बॉलीवुड जॉइन करने के लिए परफेक्ट हैं।
साल 1992 में 'बेखुदी' से काजोल ने किया था डेब्यू
काजोल ने साल 1992 में 'बेखुदी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं काजोल की फिल्म 'गुप्त' साल 1997 में रिलीज हुई थी और इससे ठीक पहले ये फोटोशूट हुआ था। इस फिल्म में काजोल का किरदार नेगेटिव था। वहीं रेखा बॉलीवुड की नामी सुपरस्टार के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुकी थीं।
You may also like

AIBE 20 Registration 2025: छूट न जाए वकील बनने का मौका, ऑल इंडिया बार एग्जाम की आवेदन तिथि बढ़ी, ऐसे करें Apply

हनुमानˈ जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा﹒

राष्ट्रपति संग दिखीं राफेल पायलट शिवांगी, तो पाकिस्तान ने फैलाया झूठ, कहा- इन्हें तो हमने पकड़ा था

80वां यूएन डे: जिंदल वर्सिटी में संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता पर विचार-विमर्श किया गया

टांगे तोड़ दूंगा... बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकीम की BJP और चुनाव आयोग को धमकी, SIR पर भड़के




