गुरुग्राम :आईएमटी मानेसर के सेक्टर-7 में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का दुपट्टे से गला घोंट दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक और युवती के बीच रिलेशनशिप को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। बॉयफ्रेंड को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे के साथ भी रिलेशन में है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गर्लफ्रेंड एक प्राइवेट कंपनी में करती थी काम
मानेसर पुलिस के मुताबिक, 27 साल का विवेक और 21 साल की शालू पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे। मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली शालू पिछले पांच महीने से आईएमटी मानेसर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। वह मानेसर के कसन की ढाणी इलाके में अपने चचेरे भाई के साथ किराये के मकान में रहती थी। पांच महीने पहले ही नई जॉब के कारण आईएमटी इलाके में शिफ्ट हुई थी। उसका बॉयफ्रेंड विवेक दिल्ली में अपने भाई के साथ रहता है। वह भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह अक्सर शालू से मिलने मानेसर आता था।
गुड़गांव के नौरंगपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
14 सितंबर की रात विवेक अपने दोस्त सचिन और एक अन्य आदमी के साथ कसम की ढाणी में शालू के फ्लैट पर पहुंचा। उस समय शालू का चचेरा भाई सो रहा था। अगली सुबह सोमवार को जब उसने शालू को मृत पाया तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद विवेक की तलाश शुरू की और उसे 16 सितंबर को गुड़गांव के नौरंगपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी विवेक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दुपट्टे से युवती का घोंटा गला
पूछताछ में विवेक ने बताया कि शालू पिछले कई महीनों से किसी और से बात करती है और उसे धोखा दे रही है। दोनों के बीच अक्सर इस पर बहस होती थी। रविवार रात भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। विवाद के दौरान उसने दुपट्टे से शालू का गला घोंट दिया। पुलिस के अनुसार, शालू के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में विवेक के साथ आए दो दोस्तों का क्या रोल था?
You may also like
धनु राशिफल 18 सितंबर 2025: आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, लेकिन तनाव से रहें सावधान!
दिल्ली का वो 'जादुई' बाजार, जहां किलो के` भाव में मिलते हैं Zara-H&M जैसे ब्रांडेड कपड़े
दिल्ली में वकील के नाम पर ठगी का मामला: युवती ने खोया 23,110 रुपये
दिल्ली में पत्नी और प्रेमी ने की पति की हत्या, चैट से खुलासा
पति ने प्रेमी से कराई` पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो