मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस और पसंदीदा एक्ट्रेस थीं। अपने 33 साल के करियर में मीना ने 90 फिल्मों में एक्टिंग की थी। 'ट्रैजडी क्वीन' के नाम से फेमस मीना हर निर्देशक का सपना थीं, क्योंकि वो पर्दे पर जादू बिखेर देती थीं। उनकी 'परिणीता', 'साहिब बीबी और गुलाम', 'दो बीघा जमीन' और 'पाकीजा' जैसी फिल्मों को आज भी याद किया जाता है। उनका धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा है, जिसके बारे में हम बताएंगे।
मीना कुमारी की प्रोफेशनल लाइफ भले ही बुलंदियां छू रहा था, लेकिन निजी जिंदगी किसी त्रासदी से कम नहीं थी। वो जन्म से ही बहुत कुछ झेल रही थीं। उनके पिता अली बक्स उन्हें अनाथालय के बाहर छोड़ आए थे। यहां से निकलीं तो आगे जाकर अपनी जिंदगी के प्यार कमाल अमरोही के कारण बहुत कुछ झेला।
34 के थे कमाल और 18 की थीं मीना
कमाल 34 साल के थे और शादीशुदा थे। उनके तीन बच्चे थे, जब उन्हें उस समय 18 साल की मीना से प्यार हो गया। अपनी पहली शादी के बावजूद कमाल और मीना ने 14 फरवरी 1952 को गुपचुप निकाह कर लिया। पर शादी के तुरंत बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगी। धीरे-धीरे दोनों अलग होने लगे और इसका मीना पर गहरा असर पड़ा। जुदा होने के बाद भी कमाल मीना से बेइंतहा प्यार करते थे। यही वजह थी कि जब ऐसी अफवाह उड़ी कि मीना का बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र से अफेयर है तो वो बर्दाश्त नहीं कर पाए।
कमाल को रास नहीं आया धर्मेंद्र और मीना का रिश्ता
मीना कुमारी के साथ धर्मेंद्र का रिश्ता उन फिल्मों में साफ दिखाई देता था, जिनमें उन्होंने साथ काम किया था। यह बात मीना के अलग हुए पति कमाल अमरोही को रास नहीं आई, जो उन्हें लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव थे। कई रिपोर्टों के अनुसार, सालों बाद कमाल ने धर्मेंद्र को फिल्म 'रजिया सुल्तान' में कास्ट किया। 'महारानी रजिया सुल्तान' की भूमिका धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी को दी गई थी, लेकिन उन्हें उनके गुलाम 'जमाल-उद-दीन याकूत' का किरदार दिया गया था।
काला कर दिया था धर्मेंद्र का बदन
गुलाम की भूमिका निभाने के लिए कमाल ने धर्मेंद्र से गुजारिश की कि वो अपने चेहरे और पूरे शरीर पर काला रंग लगा लें। रेगिस्तान की चिलचिलाती धूप में उनके शरीर से काला रंग बह रहा था। कई लोगों ने इसे कमाल मीना संग कथित अफेयर का धर्मेंद्र से बदला लेने का उनका तरीका बताया।
धर्मेंद्र को फिल्म से किया बाहर
सिर्फ इतना ही नहीं। कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि कमाल के ड्रीम प्रोजेक्ट, जिसमें मीना कुमारी को धर्मेंद्र के साथ चुना गया था। पर मीना संग बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए उन्होंने धर्मेंद्र को हटाकर राजकुमार को कास्ट कर लिया था।
धर्मेंद्र ने कहा था- लोग मुझसे जलते हैं
'पाकीजा' फिल्म से हटाए जाने के बाद धर्मेंद्र ने 'द ट्रिब्यून' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'लोग मुझसे जलते हैं यार। मुझे मीना कुमारी से प्यार नहीं था। वो एक बहुत बड़ी स्टार थीं और मैं उनका फैन था। अगर आप फैन और स्टार के रिश्ते को प्यार कहते हैं, तो उसे प्यार ही समझिए।'
डिप्रेशन और शराब की आदी
कमाल से अलग होने के बाद मीना कुमारी को डिप्रेशन और नींद ना आने की बीमारी इमसोमनिया ने घेर लिया। उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया और उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया। 'पाकीजा' मीना की आखिरी फिल्म बनी। फिल्म रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद 31 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया था।
मीना कुमारी की प्रोफेशनल लाइफ भले ही बुलंदियां छू रहा था, लेकिन निजी जिंदगी किसी त्रासदी से कम नहीं थी। वो जन्म से ही बहुत कुछ झेल रही थीं। उनके पिता अली बक्स उन्हें अनाथालय के बाहर छोड़ आए थे। यहां से निकलीं तो आगे जाकर अपनी जिंदगी के प्यार कमाल अमरोही के कारण बहुत कुछ झेला।
34 के थे कमाल और 18 की थीं मीना
कमाल 34 साल के थे और शादीशुदा थे। उनके तीन बच्चे थे, जब उन्हें उस समय 18 साल की मीना से प्यार हो गया। अपनी पहली शादी के बावजूद कमाल और मीना ने 14 फरवरी 1952 को गुपचुप निकाह कर लिया। पर शादी के तुरंत बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगी। धीरे-धीरे दोनों अलग होने लगे और इसका मीना पर गहरा असर पड़ा। जुदा होने के बाद भी कमाल मीना से बेइंतहा प्यार करते थे। यही वजह थी कि जब ऐसी अफवाह उड़ी कि मीना का बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र से अफेयर है तो वो बर्दाश्त नहीं कर पाए।
कमाल को रास नहीं आया धर्मेंद्र और मीना का रिश्ता
मीना कुमारी के साथ धर्मेंद्र का रिश्ता उन फिल्मों में साफ दिखाई देता था, जिनमें उन्होंने साथ काम किया था। यह बात मीना के अलग हुए पति कमाल अमरोही को रास नहीं आई, जो उन्हें लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव थे। कई रिपोर्टों के अनुसार, सालों बाद कमाल ने धर्मेंद्र को फिल्म 'रजिया सुल्तान' में कास्ट किया। 'महारानी रजिया सुल्तान' की भूमिका धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी को दी गई थी, लेकिन उन्हें उनके गुलाम 'जमाल-उद-दीन याकूत' का किरदार दिया गया था।
काला कर दिया था धर्मेंद्र का बदन
गुलाम की भूमिका निभाने के लिए कमाल ने धर्मेंद्र से गुजारिश की कि वो अपने चेहरे और पूरे शरीर पर काला रंग लगा लें। रेगिस्तान की चिलचिलाती धूप में उनके शरीर से काला रंग बह रहा था। कई लोगों ने इसे कमाल मीना संग कथित अफेयर का धर्मेंद्र से बदला लेने का उनका तरीका बताया।
धर्मेंद्र को फिल्म से किया बाहर
सिर्फ इतना ही नहीं। कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि कमाल के ड्रीम प्रोजेक्ट, जिसमें मीना कुमारी को धर्मेंद्र के साथ चुना गया था। पर मीना संग बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए उन्होंने धर्मेंद्र को हटाकर राजकुमार को कास्ट कर लिया था।
धर्मेंद्र ने कहा था- लोग मुझसे जलते हैं
'पाकीजा' फिल्म से हटाए जाने के बाद धर्मेंद्र ने 'द ट्रिब्यून' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'लोग मुझसे जलते हैं यार। मुझे मीना कुमारी से प्यार नहीं था। वो एक बहुत बड़ी स्टार थीं और मैं उनका फैन था। अगर आप फैन और स्टार के रिश्ते को प्यार कहते हैं, तो उसे प्यार ही समझिए।'
डिप्रेशन और शराब की आदी
कमाल से अलग होने के बाद मीना कुमारी को डिप्रेशन और नींद ना आने की बीमारी इमसोमनिया ने घेर लिया। उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया और उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया। 'पाकीजा' मीना की आखिरी फिल्म बनी। फिल्म रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद 31 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया था।
You may also like

Lal Qila Car Explosion: दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई में कड़ी चौकसी, पुलिस ने इन छह चीजों पर लगाई रोक

वंदेमातरम नहीं गाते, सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं... CM योगी बोले- ऐसे लोगों का चेहरा पहचानने की जरूरत

शुभमन गिल: कोलकाता टेस्ट में 'खास क्लब' में कर सकते हैं एंट्री

Red Fort Blast: लाल किला धमाके में क्या नुकसान का क्लेग मिलेगा? टेरर कवर को लेकर अंधेरे में देश के करोड़ों लोग

अबू धाबी दिसंबर के मध्य में आईपीएल 2026 की नीलामी की मेजबानी करेगा: रिपोर्ट्स




