नई दिल्ली: मलेशिया में साइबर क्राइम की ट्रेनिंग लेने के बाद भारत लौटे एक युवक ने अपना साइबर गैंग तैयार किया। इसके बाद ऑनलाइन स्कैम करने लगा। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने की पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में पता चला कि ये लोग साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराते थे और हर ट्रांजेक्शन पर 2 से 4 फीसदी कमीशन लेते थे। गैंग का मास्टरमाइंड हरियाणा का अरविंद फरार है।
आरोपियों की पहचान आगरा के कुलदीप कुशवाह, कुलदीप सिंह और जयपुर के राहुल चौधरी के रूप में हुई है। गैंग पार्ट टाइम ज जॉब के नाम पर लोगों को फंसाता था। डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ प्रधान एनक्लेव, बुराड़ी में रहती है। उन्हें वाट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज मिला।
पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को पकड़ाइसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। वहां कहा गया कि होटल और कंपनियों को रेटिंग देकर तेजी से कमाई की जा सकती है। इसी झांसे में पीड़ित ने 2,96,300 रुपये स्कैमर्स को ट्रांसफर कर दिए। ACP ऑपरेशंस विदुषी कौशिक के सुपरविजन में इंस्पेक्टर रोहित गहलोत, एसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल बिजेंद्र और अजय ने सीडीआर, IMEI डेटा और कई बैंक अकाउंट्स में ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया। इसके बाद आगरा और जयपुर में एक साथ रेड कर तीनों को दबोच लिया गया।
आरोपियों की पहचान आगरा के कुलदीप कुशवाह, कुलदीप सिंह और जयपुर के राहुल चौधरी के रूप में हुई है। गैंग पार्ट टाइम ज जॉब के नाम पर लोगों को फंसाता था। डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ प्रधान एनक्लेव, बुराड़ी में रहती है। उन्हें वाट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज मिला।
पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को पकड़ाइसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। वहां कहा गया कि होटल और कंपनियों को रेटिंग देकर तेजी से कमाई की जा सकती है। इसी झांसे में पीड़ित ने 2,96,300 रुपये स्कैमर्स को ट्रांसफर कर दिए। ACP ऑपरेशंस विदुषी कौशिक के सुपरविजन में इंस्पेक्टर रोहित गहलोत, एसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल बिजेंद्र और अजय ने सीडीआर, IMEI डेटा और कई बैंक अकाउंट्स में ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया। इसके बाद आगरा और जयपुर में एक साथ रेड कर तीनों को दबोच लिया गया।
You may also like

कल का मौसम 10 नवंबर : देश के 5 राज्यों में चलेगी शीत लहर, दिल्ली-यूपी में भी अलर्ट; पढ़ें अपने शहर का हाल

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर गाने की बीट पर ऐसा डांस किया कि फैंस हो गए दीवाने

पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत की सीमा ही नहीं, बल्कि देश का अग्रिम चेहरा : पीएम मोदी

पेशाब के रास्ते बह जाता है प्रोटीन, तो इसे हल्के में न लें, अपनाएं 3 जबरदस्त नुस्खे!

कर्नाटक: उपराष्ट्रपति ने मेलुकोटे चेलुवनारायण मंदिर में की पूजा, श्रवणबेलगोला में शांतिसागर स्मरणोत्सव में हुए शामिल




