शारजाह: आमिर जंगू और एकीम ऑगस्टे की दमदार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस जीत के बावजूद टीम को 2-1 से सीरीज में हार मिली है। तीसरे मुकाबले में नेपाल की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 122 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मैच को अपने नाम कर लिया।
मुकाबले में 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए आमिर जंगू ने 45 गेंद में नाबाद 74 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में आमिर ने 6 छक्के और 5 चौके भी लगाए। इसके अलावा एकीम ऑगस्टे 29 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे हैं । एकीम ऑगस्टे ने पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इस तरह वेस्टइंडीज ने आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया। हालांकि, शुरुआती दो मैचों में मिली हार की वजह से वेस्टइंडीज को सीरीज गंवाना पड़ा।
गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज ने किया था कमाल
नेपाल के खिलाफ तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी कमाल की रही। टीम के लिए रोमन सिमंड्स ने दमदार खेल दिखाया। रोमन ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जेडियाह ब्लेड्स ने 3.5 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं कप्तान अकिल हुसैन और जेसन होल्डर के खाते में एक-एक विकेट आया।
सीरीज में नेपाल की बल्लेबाजी पहले दो मैचों की तुलना में पूरी तरह से फेल रही। नेपाल के लिए सबसे ज्यादा ओपनर बल्लेबाज कुसल भुर्तेल ने 29 गेंद में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित पुदेल ने 19 गेंद में 17 रन बनाए जबकि संदीप जोरा ने 14, कुसल मल्ला ने 12 और गुलशन झा के खाते में 10 रन आया। इनके अलावा और कोई भी दहाई के अंक नहीं छू पाए।
मुकाबले में 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए आमिर जंगू ने 45 गेंद में नाबाद 74 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में आमिर ने 6 छक्के और 5 चौके भी लगाए। इसके अलावा एकीम ऑगस्टे 29 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे हैं । एकीम ऑगस्टे ने पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इस तरह वेस्टइंडीज ने आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया। हालांकि, शुरुआती दो मैचों में मिली हार की वजह से वेस्टइंडीज को सीरीज गंवाना पड़ा।
गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज ने किया था कमाल
नेपाल के खिलाफ तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी कमाल की रही। टीम के लिए रोमन सिमंड्स ने दमदार खेल दिखाया। रोमन ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जेडियाह ब्लेड्स ने 3.5 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं कप्तान अकिल हुसैन और जेसन होल्डर के खाते में एक-एक विकेट आया।
सीरीज में नेपाल की बल्लेबाजी पहले दो मैचों की तुलना में पूरी तरह से फेल रही। नेपाल के लिए सबसे ज्यादा ओपनर बल्लेबाज कुसल भुर्तेल ने 29 गेंद में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित पुदेल ने 19 गेंद में 17 रन बनाए जबकि संदीप जोरा ने 14, कुसल मल्ला ने 12 और गुलशन झा के खाते में 10 रन आया। इनके अलावा और कोई भी दहाई के अंक नहीं छू पाए।
You may also like
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग` भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
भूलकर भी चेहरे की इस जगह पर` पिंपल न फोड़ें, सीधा दिमाग पर होता है असर
मप्रः पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व, हाउसफुल रही बुकिंग
उज्जैन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन गुरुवार को
सीपीआई एम ने आरएसएस पर डाक टिकट और नए सिक्के को लेकर केंद्र की आलोचना की