नई दिल्ली: बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के लिए स्टील गर्डर निर्माण कार्य के चलते 25 अप्रैल तक रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच बारापुला रोड (दोनों कैरिज वे) पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इस निर्माण कार्य के चलते सराय काले खां और DND से AIIMS तक और AIIMS, INA और लोधी रोड से DND के साथ ही अक्षरधाम तक बारापूला फ्लाईओवर की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग दस दिनों तक प्रभावित रहेंगे। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग से बचने की सलाह दी है। ट्रैफिक से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमालअगर आप अगले 10 दिनों तक बारापुला रोड से निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ट्रैफिक डायवर्जन पढ़ लीजिए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ITO, NH 24 और NH-9, सराय काले खां और DND से महारानी बाग और लाला लाजपत राय मार्ग से AIIMS की तरफ जाने वाले यात्रियों को रिंग रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। वहीं AIIMS, INA, लोधी रोड से अक्षरधाम, ग्रेटर नोएडा और DND की तरफ आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और लाला लाजपत राय मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यात्रियों को दी गई ये सलाहइसके अलावा ISBT सराय काले खां, DND, AIIMS की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह पर्याप्त समय लेकर ही निकलें। गाड़ियों की पार्किंग सिर्फ पार्किंग एरिया में ही करें वरना गाड़ियों को खींचकर ले जाया जा सकता है। अधिक से अधिक सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करने की ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है।
You may also like
Majhi Ladki Bhagini Yojana: क्या सरकार ने सहायता राशि 1500 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी है?- अजित पवार और अदिति तटकरे ने तोड़ी चुप्पी
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ☉
आचार्य चाणक्य की शिक्षा: माता-पिता की गलतियों से बचें
पंजाब टीम के खिलाड़ियों ने किया हर हद को पार, मैच के बाद बुरी तरह कर दिया KKR को ट्रोल
Rabri Recipe: Beat the Summer Heat with This Heavenly Mango Rabri – So Easy & Tasty, Here's the Recipe