सलमान खान के सुपरफैंस जहां उनकी बॉलीवुड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए बेताब हैं, वहीं भाईजान के मराठी दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि रितेश देशमुख के डायरेक्शन में बन रही ऐतिहासिक महाकाव्य फिल्म 'राजा शिवाजी' में सलमान खान नजर आने वाले हैं। वह इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे भरोसेमंदर सहयोगी, बेहद साहसी और वफादार, जीवा महाला का किरदार निभाने वाले हैं। यही नहीं, यह फिल्म फैंस के डबल धमाका होगी, क्योंकि इसमें सलमान के साथ संजय दत्त भी होंगे, जो अफजल खान का रोल प्ले करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इसी शुक्रवार 7 नवंबर को 'राजा शिवाजी' में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे। यह सीक्वेंस फिल्म के सबसे ग्रैंड विजुअल एक्सपीरियंस में से एक होने वाला है। यही नहीं, कहानी के लिहाज से भी यह भूमिका बेहद अहम और निर्णायक होगी।
कौन थे जीवा महाला, जिनका रोल निभाएंगे सलमान खान
बहादुर और वीर, जीवा महाला ने अफजल खान के भरोसेमंद लेफ्टिनेंट सैयद बंदा के भीषण हमले के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज को बचाने का काम किया था। रितेश देशमुख की फिल्म में यह निस्वार्थ भाव और साहस का एक प्रमुख आकर्षण होगा। फिल्म में रितेश देशमुख लीड रोल में हैं और वह पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।
वीरता और बलिदान को दी जाएगी श्रद्धांजलि
सलमान खान के जीवा महाला और संजय दत्त के अफजल खान की भूमिका को कुछ इस तरह फिल्माया जा रहा है कि दर्शकों को भव्यता, भावनाओं का भरपूर डोज मिले। जीवा महाला और अफजल खान के बीच का यह टकराव, वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि होगी।
'वेड' और 'लय भारी' में कैमियो कर चुके हैं सलमान खान
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान मराठी फिल्म में रितेश के साथ काम कर रहे हैं। वह इससे पहले रितेश देशमुख की बतौर डायरेक्टर पहली मराठी फिल्म 'वेड' और उससे पहले एक्टर की मराठी ब्लॉकबस्टर 'लय भारी' में भी कैमियो कर चुके हैं।
जून 2026 में रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवान'
वर्क फ्रंट की बात करें, तो 'सिकंदर' की औसत सफलता के बाद सलमान खान का पूरा जोर अब ' बैटल ऑफ गलवान' पर है। खबर है कि यह फिल्म अब इसी साल जून 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा वह डायरेक्टर कबीर खान के साथ 'बजरंगी भाईजान 2' में भी फिर से काम कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट का काम शुरू हो चुका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इसी शुक्रवार 7 नवंबर को 'राजा शिवाजी' में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे। यह सीक्वेंस फिल्म के सबसे ग्रैंड विजुअल एक्सपीरियंस में से एक होने वाला है। यही नहीं, कहानी के लिहाज से भी यह भूमिका बेहद अहम और निर्णायक होगी।
कौन थे जीवा महाला, जिनका रोल निभाएंगे सलमान खान
बहादुर और वीर, जीवा महाला ने अफजल खान के भरोसेमंद लेफ्टिनेंट सैयद बंदा के भीषण हमले के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज को बचाने का काम किया था। रितेश देशमुख की फिल्म में यह निस्वार्थ भाव और साहस का एक प्रमुख आकर्षण होगा। फिल्म में रितेश देशमुख लीड रोल में हैं और वह पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।
वीरता और बलिदान को दी जाएगी श्रद्धांजलि
सलमान खान के जीवा महाला और संजय दत्त के अफजल खान की भूमिका को कुछ इस तरह फिल्माया जा रहा है कि दर्शकों को भव्यता, भावनाओं का भरपूर डोज मिले। जीवा महाला और अफजल खान के बीच का यह टकराव, वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि होगी।
'वेड' और 'लय भारी' में कैमियो कर चुके हैं सलमान खान
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान मराठी फिल्म में रितेश के साथ काम कर रहे हैं। वह इससे पहले रितेश देशमुख की बतौर डायरेक्टर पहली मराठी फिल्म 'वेड' और उससे पहले एक्टर की मराठी ब्लॉकबस्टर 'लय भारी' में भी कैमियो कर चुके हैं।
जून 2026 में रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवान'
वर्क फ्रंट की बात करें, तो 'सिकंदर' की औसत सफलता के बाद सलमान खान का पूरा जोर अब ' बैटल ऑफ गलवान' पर है। खबर है कि यह फिल्म अब इसी साल जून 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा वह डायरेक्टर कबीर खान के साथ 'बजरंगी भाईजान 2' में भी फिर से काम कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट का काम शुरू हो चुका है।
You may also like

Tax on Lottery: सब्जी बेचने वाले ने जीती पंजाब स्टेट की ₹11 करोड़ की लॉटरी, कितना देना होगा इनकम टैक्स?

AFCAT 01/2026 Notification: इंडियन एयरफोर्स एफकैट भर्ती का नोटिफिकेशान जारी, इस डेट से शुरू हो रहे फॉर्म

मध्य प्रदेश में किसानों को 10 घंटे बिजली मिलेगी, आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई तय : सीएम मोहन यादव

Sherlyn Chopra Sexy Video : एक्ट्रेस के सेक्सी वीडियो ने फैंस के दिलों में मचाई खलबली, वीडियो देख फैंस ने कहा- आग लगा दी

IND vs AUS 4th T20 Date: भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा, कैसे देखें Live?




